Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारनौल के कॉलेजों में खाली रह गई 417 सीटें, अब स्नातकोत्तर में पोर्टल खुलवाने की उठी डिमांड

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:25 PM (IST)

    नारनौल के सात सरकारी कॉलेजों में स्नातकोत्तर की 417 सीटें खाली रह गई हैं खासकर एमए संस्कृत और एमकॉम में। कॉलेज प्रबंधन ने डीएचई से पोर्टल दोबारा खोलने का आग्रह किया है क्योंकि छात्र पारंपरिक विषयों से दूर हो रहे हैं। स्नातक स्तर पर भी यही रुझान है और अभिभावक पोर्टल को फिर से खोलने की मांग कर रहे हैं ताकि सीटें भर सकें।

    Hero Image
    राजकीय पीजी कॉलेज नारनौल। फोटो सौजन्य- जागरण

    जागरण संवाददाता, नारनौल। सात सरकारी कॉलेजों की स्नातकोत्तर कक्षाओं में दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। जिले के इन कॉलेजों में 417 सीटें अभी तक नहीं भर पाई हैं। इनमें एमए संस्कृत, अंग्रेजी और एमकाम और पीजीडीसीए जैसे कोर्सों की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक रही, जहां अपेक्षित संख्या में विद्यार्थी दाखिला लेने नहीं पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे में कॉलेज प्रंबधन की ओर से डीएचई को अब स्नातकोत्तर में पोर्टल खुलवाने की डिमांड भेजी जा रही। वहीं दाखिले के लिए खोले गए पोर्टल पर विद्यार्थियों की पूछताछ तो खूब हुई, लेकिन दाखिले तक स्थिति नहीं पहुंच पाई।

    विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थी अब पारंपरिक विषयों के बजाय कंप्यूटर, प्रबंधन और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी वाले कोर्सों को प्राथमिकता देने लगे हैं। यही कारण है कि योगा, एमकाम और अन्य पारंपरिक विषयों में दाखिला लेने वालों की संख्या घट रही है।

    कॉलेज प्रबंधन की मानें तो स्नातक स्तर पर भी विद्यार्थियों की यह प्रवृत्ति देखने को मिल रही है। अब कॉलेज प्रशासन व अभिभावक संगठन पोर्टल को दूसरी व तीसरी बार खोलने की मांग कर रहे हैं ताकि बची हुई सीटें भरी जा सकें।

    जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी कॉलेज नारनौल में 110 सीटें रिक्त हैं, इसी तरह दूसरे नंबर पर अधिक रिक्त सीटों के मामले में राजकीय कॉलेज अटेली है, जिसमें 135 सीटें रिक्त है।

    अब ऐसे में कॉलेज के दाखिले के नोडल अधिकारियों ने विभाग को पोर्टल को पुन: खोलने के लिए पत्र लिखा है। हालांकि अभी विभाग की ओर से पोर्टल को नहीं खोला है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि खाली सीटों को देखते हुए विभाग पोर्टल को री ओपन कर सकता है।

    यूजी: 28 अगस्त तक पोर्टल ओपन

    उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पोर्टल अभी 28 अगस्त तक खुला हुआ है। वंचित रहे विद्यार्थी रिक्त सीट वाले कॉलेज में जाकर आवेदन कर सकते हैं और उसी दिन प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। फीस भी उसी दिन जमा करनी होगी।

    जिले के राजकीय कॉलेजों में विभिन्न संकायों में रिक्त सीटें

    • राजकीय पीजी कॉलेज, नारनौल - 110
    • राजकीय कॉलेज, अटेली - 135
    • राजकीय महिला कॉलेज, अटेली - 16
    • राजकीय महिला कॉलेज, महेंद्रगढ़ - 07
    • राजकीय कॉलेज, सतनाली - 06
    • राजकीय कॉलेज, महेंद्रगढ़ - 14

    पीजी में रिक्त रही सीटों पर दाखिले के लिए फिर से पोर्टल ओपन करवाने के लिए हायर एजुकेशन को रिक्वेस्ट भेजी गई है। क्योंकि अभी भी काफ विद्यार्थी दाखिले के लिए पहुंच रहे हैं। सीटें रिक्त हैं तो उन पर एडमिशन हो जाए, इसलिए पोर्टल खोलने की मांग की है। यूजी द्वितीय व तृतीय वर्ष में भी पोर्टल खोलने का आग्रह किया है। - डॉ. सतीश सैनी, नोडल अधिकारी, राजकीय पीजी कॉलेज, नारनौल