NEET PG Answer Key 2025 : जल्द ही जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से जल्द ही (NEET PG Answer Key) की आंसर-की जारी की जा सकती है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वे जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्रोविजनल आंसर-की देख सकेंगे। इसके अलावा एनबीईएमएस की ओर से 03 सितंबर 2025 रिजल्ट जारी किया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: नीट पीजी की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों को नीट पीजी की प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार बेसब्री से है। बता दें, आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा आयोजित नीट पीजी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जल्द ही जारी की जा सकती है। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर जल्द ही आंसर-की डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, बोर्ड की ओर से जल्द ही नीट-पीजी परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। छात्र एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करके प्रोविजनल आंसर-की और रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
इस दिन जारी होगा रिजल्ट
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 03 सितंबर, 2025 को जारी किया जाएगा। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर निर्धारित क्रेडेंशियल को दर्ज करके अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।
ऐसे कर सकेंगे आंसर-की चेक
नीट-पीजी की आंसर-की जारी होने के बाद छात्र निम्नलिखित स्टेप्स से प्रोविजनल आंसर-की चेक कर सकेंगे।
- नीट-पीजी आंसर-की जारी होते ही छात्र को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर नीट पीजी आंसर लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद निर्धारित क्रेडेंशियल को लॉगिन करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर नीट पीजी आंसर-की ओपन हो जाएगी।
- अंत में इसे डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस डेट को हुई थी परीक्षा
आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) की ओर से नीट पीजी परीक्षा का आयोजन 03 अगस्त, 2025 को एक पाली में किया गया था। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई गई थी, जिसमें लगभग 2.42 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।