Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET PG Result 2025: NBEMS ने 50% AIQ सीटों के लिए मेरिट लिस्ट की जारी, रोल नंबर वाइज चेक करें परिणाम

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 10:15 AM (IST)

    एनबीईएमएस की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की सीट्स के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों के परीक्षा के लिए निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त किये हैं वे काउंसिलिंग में भाग ले सकेंगे।

    Hero Image
    NEET PG Result 2025: मेरिट लिस्ट यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) द्वारा ऑल इंडिया कोटा (AIQ) की 50% MD/ MS/ स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम/ पोस्ट MBBS DNB/ DRB (6 वर्षीय) पाठ्यक्रम और NBEMS डिप्लोमा पाठ्यक्रम (2025-26 प्रवेश सत्र) में प्रवेश के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। स्टूडेंट्स मेरिट लिस्ट NBEMS की वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर क्लिक करके सीधे आप रोल नंबर के अनुसार परिणाम की जांच कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल

    एनबीईएमएस की ओर से जारी मेरिट लिस्ट में एप्लीकेशन आईडी, रोल नंबर, कैटेगरी, टोटल स्कोर, नीट पीजी 2025 रैंक, All India 50% Quota (AIQ50%) Rank और All India 50% Quota (AIQ50%) कैटेगरी रैंक दर्ज है।

    मेरिट लिस्ट ऐसे करें डाउनलोड

    • नीट पीजी रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Public Notice में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब पीडीएफ ओपन होगा जिसमें आपको "क्लिक हियर टू व्यू रिजल्ट" लिंक पर क्लिक करना है।
    • अब मेरिट लिस्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जिसमें आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

    RESULT OF NEET PG 2025 FOR ALL INDIA 50% QUOTA SEATS (PDF Link )

    कटऑफ के अनुसार ले सकेंगे काउंसिलिंग में भाग

    रैंक लिस्ट जारी होने के बाद अब अभ्यर्थी कैटेगरी वाइज निर्धारित कटऑफ के अनुसार काउंसिलिंग में भाग लेकर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। कटऑफ जनरल ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 50 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 276, जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए पर्सेंटाइल 45 एवं स्कोर 255, एससी/ एसटी/ ओबीसी (Including PwBD of SC/ ST/ OBC) के लिए कटऑफ 40 पर्सेंटाइल एवं स्कोर 235 निर्धारित है।

    इस डेट से स्कोरकार्ड कर पाएंगे डाउनलोड

    एनबीईएमएस की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक 50% AIQ कोटा सीट्स के लिए उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 5 सितंबर या उसके बाद डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जायेंगे। सभी अभ्यर्थियों को स्कोरकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को पर्सनल रूप से इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी। अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एनबीईएमएस के हेल्प लाइन 011-45593000 नंबर या एनबीईएमएस वेब पोर्टल https://exam.natboard.edu.in/communication.php?page=main पर लिखकर संपर्क कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- UPSSSC PET Admit Card 2025 Link: यूपी पीईटी सिटी स्लिप जारी, Email से करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी