NEET UG 2025 Counselling: राउंड-1 काउंसिलिंग च्वाइस फिलिंग के लिए लास्ट डेट आज, परिणाम आज नहीं होगा जारी
एमसीसी की ओर से च्वाइस फिलिंग डेट को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। जो छात्र अभी तक च्वाइस फिलिंग नहीं कर सके हैं वे आज रात 11 बजकर 59 मिनट तक प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते हैं। पहले चरण का रिजल्ट अब आज जारी नहीं किया जायेगा। राउंड 1 एडमिशन के लिए जल्द ही रिवाइज्ड शेड्यूल जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 में हो रही दिक्कतों के चलते एक बार फिर से च्वाइस फिलिंग की लास्ट डेट को आज यानी 11 अगस्त 2025 रात्रि 11:59 बजे तक एक्सटेंड कर दिया गया है। ऐसे में जो भी छात्र अभी तक च्वाइस फिलिंग नहीं कर सके हैं वे बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। आज के बाद विंडो बंद कर दी जाएगी।
वेबसाइट पर दी गई डिटेल
एमसीसी की वेबसाइट पर च्वाइस फिलिंग एक्सटेंड को लेकर जानकारी दी गई है। एमसीसी की ओर से बताया गया है कि "प्रिय अभ्यर्थियों, राउंड 1 के लिए विकल्प भरने की सुविधा सोमवार (11.08.2025) रात 11:59 बजे तक बढ़ा दी गई है।"
रिजल्ट आज नहीं होगा जारी
एमसीसी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक राउंड 1 के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट 11 अगस्त 2025 को जारी किया जाना था। चूंकि अब च्वाइस फिलिंग की डेट को आज रात तक बढ़ा दिया गया है ऐसे में आज परिणाम घोषित नहीं किया जायेगा। अनुमान है कि च्वाइस फिलिंग संपन्न होने के बाद एमसीसी कल 12 अगस्त को परिणाम की घोषणा कर सकता है।
इस तरीके से प्रक्रिया कर लें पूर्ण
- नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 च्वाइस फिलिंग के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरनी होगी।
- पंजीकरण होने के बाद उम्मीदवारों को निर्धारित च्वाइस फिलिंग करने के साथ ही शुल्क जमा करना होगा।
- अंत में अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर देना होगा।
तय तिथियों में लेना होगा एडमिशन
नीट यूजी राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स को तय तिथियों में आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्राप्त करना होगा। एडमिशन के लिए शेड्यूल एमसीसी की ओर से जारी किया जायेगा।
काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
नीट यूजी काउंसिलिंग के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज नीट स्कोरकार्ड, नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि हैं। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।