Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG 2025 Counselling: NMC ने देशभर के संस्थानों का सीट मैट्रिक्स किया जारी, जानें किस कॉलेज में रिक्त हैं कितनी सीटें

    Updated: Sun, 27 Jul 2025 09:48 AM (IST)

    एनएमसी की ओर से काउंसिलिंग शुरू होने से पहले देश भर के सभी राज्यों में स्थित रिक्त सीटों की जानकारी (NMC Seat Matrix 2025) साझा की गई है। नीट यूजी काउंसिलिंग आज यानी 21 जुलाई से स्टार्ट होगी। पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए 31 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। रिजल्ट 3 से 4 अगस्त के बीच जारी किया जायेगा।

    Hero Image
    NMC ने देशभर के संस्थानों का सीट मैट्रिक्स किया जारी, करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों/ डीम्ड यूनिवर्सिटी/ सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी में MBBS/ BDS/ B.SC (NURSING) की रिक्त सीटों के लिए काउंसिलिंग प्रक्रिया 21 जुलाई से स्टार्ट हो गई है। स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए 31 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MCC ने राज्य के अनुसार सीट मैट्रिक किया जारी

    चिकित्सा परामर्श समिति की ओर से 19 जुलाई को राज्यों के अनुसार किन कॉलेजेस में कितनी सीटें रिक्त हैं, इसकी पूरी डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर साझा की है। जारी अधिसूचना के मुताबिक कई राज्यों के ऐसे भी संस्थान हैं जिसमें प्रवेश के लिए एक भी सीट रिक्त नहीं है। इसके साथ ही कई संस्थानों में सीटों को बढ़ाया भी गया है। स्टूडेंट्स नीचे दिए पीडीएफ लिंक पर क्लिक करके सभी कॉलेज/ राज्यों के अनुसार सीट मैट्रिक्स चेक कर सकते हैं।

    SEAT MATRIX SENT BY NMC FOR UG COUNSELLING 2025 PDF link

    पहले चरण की काउंसिलिंग के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

    1st राउंड डेट्स

    • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 31 जुलाई 2025 (दोपहर 12 बजे तक)
    • फीस पेमेंट की लास्ट डेट: 31 जुलाई 2025 (दोपहर 3 बजे तक)
    • RESET रजिस्ट्रेशन फॉर राउंड 1: 31 जुलाई 2025 (सुबह 10 बजे तक)
    • च्वाइस फिलिंग: 31 जुलाई 2025 (रात्रि 11:55 बजे तक)
    • च्वाइस लॉकिंग: 31 जुलाई 2025 (शाम 4 से लेकर रात्रि 11:55 बजे तक)
    • राउंड 1 के लिए सीट प्रॉसेसिंग: 1 से 2 अगस्त 2025
    • राउंड 1 रिजल्ट जारी होने की तिथि: 3 से 4 अगस्त 2025
    • राउंड 1 रिपोर्टिंग की तिथि: 4 से 8 अगस्त 2025

    काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

    नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने के लिए नीट स्कोरकार्ड, नीट एग्जाम का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), निवास प्रमाण पत्र, दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि की जरूरत पड़ेगी।

    इन डेट्स में पूरी होगी काउंसिलिंग

    एमसीसी की ओर से जारी किये गए काउंसिलिंग शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। मुख्य काउंसिलिंग (AIQ कोटा) 21 जुलाई से स्टार्ट की जाएगी। डेट के अनुसार पहले चरण की काउंसिलिंग 21 जुलाई से 8 अगस्त तक, दूसरे चरण की काउंसिलिंग 12 अगस्त से 1 सितंबर तक, तीसरे चरण की काउंसिलिंग 3 सितंबर से 21 सितंबर तक और स्ट्रे वैकेंसी राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया 22 सितंबर से 27 सितंबर 2025 तक पूर्ण की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- NEET UG State Counselling 2025: नीट यूजी स्टेट कोटा काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 1st राउंड 30 जुलाई से होगा स्टार्ट, चेक करें सभी डेट्स