NEET UG 2025: राउंड 1 में सीट नहीं हुई अलॉट तो न लें टेंशन, दूसरे चरण के लिए MCC जल्द जारी करेगा काउंसिलिंग शेड्यूल
एमसीसी की ओर से राउंड 2 काउंसिलिंग के लिए डेट्स की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इसके बाद जिन स्टूडेंट्स को राउंड 1 में सीट अलॉट नहीं हुई है वे दोबारा रजिस्ट्रेशन च्वाइस फिलिंग करके एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। नीट काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया चार राउंड में संपन्न होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी राउंड 1 फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इसके बाद जिन छात्रों को पहले चरण की काउंसिलिंग में सीट अलॉट हुई है उनको 22 अगस्त 2025 तक अलॉटेड संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्राप्त करना होगा।
जिन स्टूडेंट्स को पहले राउंड की काउंसिलिंग में सीट अलॉट नहीं हुई है उनको निराश होने की जरूरत नहीं है। एमसीसी की ओर से जल्द ही राउंड 2 काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर फिर से रजिस्ट्रेशन ओपन किये जायेंगे। जिसके बाद स्टूडेंट्स तय तिथियों के अंदर एडमिशन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे।
कौन ले सकेगा राउंड 2 काउंसिलिंग में भाग
- राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स जिन्हें सीट नहीं मिली है।
- वेरिफिकेशन के दौरान आपकी राउंड 1 सीट अगर रद्द कर दी गई।
- राउंड 1 सीट पर शामिल हुए, लेकिन अपग्रेड का विकल्प चुना।
- सीट आवंटित हुई, लेकिन शामिल नहीं हुए।
- निर्धारित समय के भीतर राउंड 1 सीट से इस्तीफा दे दिया।
राउंड 2 के लिए क्या फिर से करना होगा रजिस्ट्रेशन?
जिन स्टूडेंट्स को राउंड 1 में सीट नहीं मिली है उनको दूसरे चरण की काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद स्टूडेंट्स को दोबारा से च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करना होगा। इसके 2nd राउंड का रिजल्ट जारी किया जायेगा।
कैसे कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण करना है। रजिस्ट्रेशन के बाद अभ्यर्थी सीट के लिए च्वाइस फिलिंग/ लॉकिंग करें और तय प्रोसेसिंग शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।
यह भी पढ़ें - NEET UG 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें परिणाम
एडमिशन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
नीट स्कोरकार्ड, नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि प्रस्तुत करने होंगे।
सभी छात्रों को बता दें कि नीट यूजी काउंसिलिंग कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले चरण की काउंसिलिंग संपन्न होने के बाद एमसीसी की ओर से आगे के चरणों के लिए शेड्यूल जारी किया जायेगा। एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।