NEET UG 2025: नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 फाइनल रिजल्ट जारी, यहां से चेक करें परिणाम
एमसीसी की ओर से राउंड 1 फाइनल रिजल्ट (NEET UG Counselling 2025 Provisional Result) जारी कर दिया गया है। छात्र रैंक के अनुसार आवंटित संस्थान की जानकारी वेबसाइट या इस पेज पर दिए PDF से हासिल कर सकते हैं। इसके बाद स्टूडेंट्स को तय तिथियों में कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन प्राप्त करना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट पीजी राउंड 1 फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। पहले चरण की काउंसिलिंग में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर या इस पेज से नतीजे चेक कर सकते हैं। फाइनल अलॉटमेंट रिजल्ट में रैंक के अनुसार संस्थान आवंटित किये गए हैं। अब स्टूडेंट्स को आवंटित संस्थान में तय तिथियों के अंदर रिपोर्ट कर प्रवेश लेना होगा। रिपोर्टिंग की डेट्स जल्द ही एमसीसी की ओर जारी जारी की जाएंगी।
अलॉटमेंट लेटर भी जारी
एमसीसी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक सभी छात्रों के लिए अलॉटमेंट लेटर भी जारी कर दिए गए हैं। संस्थान में रिपोर्टिंग से पहले वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड कर लें और उसके बाद संस्थान में रिपोर्ट करके एडमिशन प्राप्त कर लें।
ऐसे चेक करें राउंड 1 रिजल्ट
- नीट यूजी राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- यहां यूजी मेडिकल लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब Current Events में Final Result for Round-I of NEET UG Counselling 2025 पर क्लिक करें।
- अब पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां आप रैंक के अनुसार चेक कर सकते हैं कि आपको कौन से कॉलेज आवंटित हुआ है।
अलॉटमेंट लेटर जल्द होंगे जारी
एमसीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर फाइनल रिजल्ट जारी होने के साथ ही छात्रों के लिए अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जायेंगे। इसके बाद स्टूडेंट्स को आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करके एडमिशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
एमसीसी काउंसिलिंग के जरिये इन सीट्स पर मिलेगा प्रवेश
एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कालेजों की शत-प्रतिशत सीटों पर दाखिला मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) की ओर से काउंसिलिंग के जरिये दिया जायेगा। इसके अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें भी एमसीसी काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाएंगी। स्टेट कोटा कि बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य अपने स्तर पर काउंसिलिंग आयोजित करते हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी जिसके लिए शेड्यूल एमसीसी की ओर से जल्द ही साझा किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।