Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG Counselling 2025: नीट यूजी राउंड-2 काउंसिलिंग शेड्यूल एक्सटेंड, नई डेट्स जल्द होंगी घोषित

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 05:14 PM (IST)

    एमसीसी की ओर से दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स में एनएमसी द्वारा भेजी गई नई मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ने एवं एनआरआई दस्तावेजों की जांच के चलते काउंसिलिंग शेड्यूल को एक्सटेंड कर दिया गया है। संशोधित काउंसिलिंग शेड्यूल जल्द ही एमसीसी की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in साझा किया जायेगा।

    Hero Image
    NEET UG Counselling 2025: नया शेड्यूल जल्द होगा जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड में भाग ले रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से दूसरे चरण की काउंसिलिंग को एक्सटेंड कर दिया गया है। यह जानकारी MCC की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर नोटिफिकेशन साझा कर दी गई है। नोटिस में कहा गया है कि एमसीसी की ओर से रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द ही साझा किया जाएगा जिसके बाद काउंसिलिंग दोबारा से स्टार्ट हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटिफिकेशन में दी गई ये डिटेल

    नोटिफिकेशन में जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि "अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि डीजीएचएस की मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की सीट मैट्रिक्स में एनएमसी द्वारा भेजी गई नई मान्यता प्राप्त सीटों को जोड़ने की प्रक्रिया में है। इसके अलावा, एनआरआई दस्तावेजों की जांच भी जारी है। इसलिए, सक्षम प्राधिकारी ने यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की समय सारिणी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड की संशोधित समय-सारिणी जल्द ही एमसीसी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।"

    तीन संस्थानों के तहत 197 नई सीटें हुई एड

    एमसीसी की ओर से नोटिफिकेशन साझा कर 197 नई सीटें जोड़ी गई हैं। यह सीटें कुल 3 संस्थानों में एड हुई हैं। संस्थान एवं कोटा वाइज सीट विवरण निम्नलिखित है-

    • ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद, (200418), कोटा- Employees State Insurance Scheme(ESI)- सीट्स- अनरिजर्व के लिए 3, ओबीसी के लिए 2, ईडब्ल्यूएस के लिए 1, एससी के लिए 2 और एसटी के लिए 1
    • जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी (200335), कोटा-Deemed/Paid Seats Quota, सीटों की संख्या 158
    • जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, बेलगावी (200335), कोटा, Non-Resident Indian, सीटों की संख्या 30

    काउंसलिंग में कौन ले सकेगा भाग

    • नीट यूजी राउंड 1 काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन करने वाले स्टूडेंट्स जिन्हें सीट नहीं मिली है।
    • वेरिफिकेशन के दौरान आपकी राउंड 1 सीट अगर रद्द कर दी गई।
    • राउंड 1 में सीट आवंटित हुई, लेकिन अपग्रेड का विकल्प चुना।
    • सीट आवंटित हुई, लेकिन शामिल नहीं हुए।
    • निर्धारित समय के भीतर राउंड 1 सीट से इस्तीफा दे दिया।

    छात्रों को बता दें कि जल्द ही एमसीसी की ओर से संशोधित टाइम टेबल जारी कर दिया जायेगा। इसके बाद छात्रों को तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग एवं च्वाइस लॉकिंग करना होगा। लेटेस्ट अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- UP NEET UG counselling 2025: यूपी नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड-2 के लिए रजिस्ट्रेशन कल से, देखें पूरा शेड्यूल