Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET UG: 25 अगस्त तक MBBS, BDS सीट छोड़ने का मौका, सिक्योरिटी मनी नहीं होगी जब्त, 8 हजार सीटें भी बढ़ेंगी

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 03:25 PM (IST)

    मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से ऐसे छात्र जिनको पहले राउंड की काउंसिलिंग में सीट आवंटित हुई थी और वे किसी कारणवश अपनी सीट छोड़ना चाहते हैं तो उनको बिना सिक्योरिटी मनी जब्ती के सीट से रिजाइन करने का मौका दिया गया है। छात्र 25 अगस्त शाम 5 बजे तक संस्थान में रिपोर्ट कर अपनी सीट छोड़ सकते हैं।

    Hero Image
    NEET UG 2025: 2nd राउंड काउंसिलिंग 25 अगस्त से हो सकती है स्टार्ट।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से नीट यूजी काउंसिलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर साझा की गई है। एनएमसी के प्रमुख डॉ अभिजात सेठ द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक जिन छात्रों ने पहले चरण की काउंसिलिंग में भाग लिया है और अब वे अपना प्रवेश रद्द करना चाहते हैं वे अब बिना सिक्योरिटी मनी जब्ती के अपनी सीट विड्रॉ कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपनी सीट 21 अगस्त से लेकर 25 अगस्त शाम 5 बजे तक छोड़ सकते हैं। एमसीसी की ओर से यह निर्णय बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर लिया गया है जो अपनी सीट को छोड़ना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे सीट से कर सकते हैं रिजाइन

    छात्रों को अपने सीट छोड़ने के लिए अपने आवंटित संस्थान में रिपोर्ट करना होगा। इसे बाद संस्थान आपकी सीट को ऑनलाइन माध्यम से रद्द कर देगा। ध्यान रखें कि सीट रिजाइन ऑनलाइन ही स्वीकार होगा।

    यूजी पीजी की 8000 सीटों में होगी वृद्धि

    राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) के प्रमुख डा. अभिजात सेठ ने कहा कि इस शैक्षणिक सत्र से चिकित्सा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में लगभग आठ हजार सीटें बढ़ाए जाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मेरी नियुक्ति के साथ ही मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया है।

    हमने प्राथमिकता के आधार पर स्नातक पाठ्यक्रम की चिकित्सा सीटों का निरीक्षण पूरा कर लिया है और मूल्यांकन कार्य प्रगति पर है। इस शैक्षणिक वर्ष में प्राप्त आवेदनों की संख्या के आधार पर हमें लगभग आठ हजार सीटों (स्नातक और स्नातकोत्तर सीटों को मिलाकर) की वृद्धि की उम्मीद है।

    डा. सेठ ने कहा कि सीबीआई जांच के कारण स्नातक सीटों की संख्या कम हो सकती है। हालांकि, निरीक्षण प्रक्रिया पूरी होने के बाद सीटों की संख्या बढ़ जाएगी। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंस¨लग पर डा. सेठ ने कहा कि नई पीजी सीटों के लिए आवेदन करने वाले मेडिकल कालेजों की निरीक्षण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके लिए काउंसलिंग सितंबर में होगी।

    मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक खुशखबरी है। इस शैक्षणिक सत्र से देश में मेडिकल पाठ्यक्रम की आठ हजार सीटें बढ़ाए जाने की उम्मीद है। इसके मद्देनजर मेडिकल कालेजों का मूल्यांकन किया जा रहा है। नीट-यूजी के लिए काउंसलिंग शुरू हो चुकी है और पहला दौर पूरा हो चुका है। काउंसलिंग का दूसरा दौर 25 अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद है।

    वर्तमान में स्नातक स्तर की 1,18,098 सीटें हैं। इनमें से 59,782 सीटें सरकारी और 58,316 निजी संस्थानों की हैं। स्नातकोत्तर सीटों की संख्या 53,960 है। इनमें से 30,029 सीटें सरकारी और 23,931 निजी संस्थानों की हैं।

    हाल के वर्षों में मेडिकल सीटों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। सरकार आने वाले वर्षों में चिकित्सा शिक्षा का और विस्तार करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। इस वित्त वर्ष के बजट में 10 हजार नई सीटें जोड़ने की घोषणा की गई है।

    यह भी पढ़ें- Google Free Online Course: गूगल के इन फ्री ऑनलाइन कोर्स से बढ़ाए एआई में कौशल, नौकरी के भी बेहतरीन अवसर मिलेंगे