NEET UG Result Date 2025: नीट यूजी रिजल्ट इस डेट में होगा जारी! MBBS क्वालीफाई ने होने पर इन कोर्सेज में ले सकते हैं एडमिशन
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी रिजल्ट (NEET UG 2025 Result) 14 जून को जारी किया जाना प्रस्तावित है। रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई स्टूडेंट्स एमबीबीएस पाठ्यक्रम के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाता है तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। एमबीबीएस के अलावा भी मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज हैं जिनमें प्रवेश लेकर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी आंसर की 3 जून को जारी की गई थी जिस पर 5 जून तक छात्रों से ऑब्जेक्शन मांगे गए थे। अब इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी स्टूडेंट्स को रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो 14 जून को खत्म हो सकता है। स्टूडेंट्स की जानकारी के लिए बता दें कि एनटीए की ओर से जारी किये गए ब्रोशर के मुताबिक रिजल्ट (NEET UG Result 2025) 14 जून को जारी किया जाना संभावित है।
कहां और कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
नीट यूजी रिजल्ट एनटीए की ओर से केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जायेगा। परिणाम की घोषणा होते ही इसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर एक्टिवेट हो जायेगा। इसके बाद परीक्षार्थी लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके परिणाम की जांच कर पाएंगे। रिजल्ट चेक करने एवं स्कोरकार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- नीट यूजी रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेटेस्ट न्यूज में रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड दर्ज करके साइन इन करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही स्कोरकार्ड ही डाउनलोड कर सकेंगे।
MBBS क्वालीफाई न होने पर स्टूडेंट्स न हों निराश, इन मेडिकल कोर्सेज में रहेगा एडमिशन का मौका
नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स की रैंक अच्छी न आये और वे एमबीबीएस के लिए क्वालीफाई न कर पाएं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे स्टूडेंट्स के लिए मेडिकल क्षेत्र में विभिन्न कोर्सेज मौजूद हैं जिनमें प्रवेश लेकर वे मेडिकल क्षेत्र में ही अपना करियर बना सकते हैं। कुछ महत्वपूर्ण कोर्सेज- निम्नलिखित हैं-
- बीएससी नर्सिंग,
- बीएससी बायोटेक्नोलॉजी
- बैचलर्स इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग
- बी फार्मा
- बीएससी बायोलॉजी
- बीएनवाईएस
- बैचलर ऑफ आयुर्वेद मेडिसिन एंड सर्जरी
- बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंसेज
- बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी
- डिप्लोमा इन रिहैबिलिटेशन
- बैचलर ऑफ साइंस इन कार्डियक
- बैचलर ऑफ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी
- बीएससी न्यूट्रिशन
- बीए साइकोलॉजी
- बीएससी फीजियोथेरेपी
बीडीएस करने का भी रहेगा मौका
इन सबके अलावा स्टूडेंट्स एमबीबीएस न मिलने पर बीडीएस में भी एडमिशन ले सकते हैं। बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर आप दांतों के डॉक्टर बन सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Career After 12th: बारहवीं के बाद मेडिकल क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए इन कोर्सेज में ले सकते हैं दाखिला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।