NEET UG Seat Allotment 2025: नीट यूजी राउंड-1 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, रैंक वाइज यहां से चेक करें परिणाम
मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) की ओर से नीट पीजी राउंड 1 काउंसिलिंग रिजल्ट जारी कर दिया गया है। स्टूडेंट्स रैंक वाइज अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से चेक कर सकते हैं। एडमिशन के लिए अलॉटमेंट लेटर आज जारी किये जा सकते हैं। आगे के राउंड के लिए शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया जायेगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। नीट यूजी काउंसिलिंग राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन एवं च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई है। अब पहले राउंड की काउंसिलिंग के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है। NEET UG Round 1 Seat Allotment Result 2025 स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज से रैंक के अनुसार चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि आपको कौन से कॉलेज अलॉट हुआ है। अलॉटमेंट लेटर आज जारी किये जा सकते हैं।
तय तिथियों में रिपोर्ट कर लेना होगा प्रवेश
राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑनलाइन जारी होने के बाद सीट प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को तय तिथियों के अंदर कॉलेज में रिपोर्ट कर एडमिशन प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। रिपोर्टिंग के लिए शेड्यूल जल्द ही मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की ओर से जारी किया जायेगा। रिपोर्टिंग के दौरान छात्रों को नीट स्कोरकार्ड, नीट परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, 12वीं का प्रमाण पत्र और मार्कशीट, आईडी प्रूफ (आधार/ पैन कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस/ पासपोर्ट), आठ पासपोर्ट साइज फोटो, प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) आदि प्रस्तुत करने होंगे। ऐसे में अगर अभी तक आपके दस्तावेज तैयार नहीं हैं तो वे तुरंत ही सभी डॉक्युमेंट तैयार कर लें।
कैसे चेक करें अलॉटमेंट रिजल्ट
- नीट यूजी राउंड 1 रिजल्ट जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाना होगा।
- यहां यूजी मेडिकल लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर राउंड 1 अलॉटमेंट रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद प्रोविजनल अलॉटमेंट रिजल्ट पीडीएफ पर क्लिक करना होगा।
- अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर पाएंगे।
बता दें कि एम्स सहित सभी केंद्रीय मेडिकल कालेजों की शत-प्रतिशत सीटों पर दाखिला मेडिकल काउंसिल कमेटी (एमसीसी) की ओर से काउंसिलिंग के जरिये दिया जायेगा। इसके अलावा राज्यों के मेडिकल कॉलेजों की 15 प्रतिशत सीटें भी एमसीसी काउंसिलिंग के जरिए ही भरी जाएंगी। स्टेट कोटा कि बाकी 85 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य अपने स्तर पर काउंसिलिंग आयोजित करते हैं। काउंसिलिंग की प्रक्रिया कुल 4 चरणों में पूर्ण की जाएगी। पहले राउंड की काउंसिलिंग के बाद अन्य चरणों के लिए शेड्यूल जारी किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।