PGCIL Recruitment 2025: आवेदन करने की लास्ट डेट कल, कुल 1543 पदों पर होगी भर्ती
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के कुल 1543 पदों पर आवेदवन करने की कल अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया हैं वे अब कल यानी 17 सितंबर तक ही आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की ओर से फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल यानी 17 सितंबर तक का ही आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के पद पर आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा के माध्यम से कुल 1543 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि से पहले आवेदन अवश्य कर लें, ताकि अंतिम समय में कोई परेशानी न हो।
पद संबंधित विवरण
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की ओर से फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के कुल 1543 पदों पर भर्ती की जाएगी, जो इस प्रकार है।
- फील्ड इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 532 पद
- फील्ड इंजीनियर (सिविल)-198 पद
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल)- 535 पद
- फील्ड सुपरवाइजर (सिविल)- 193 पद
- फील्ड सुपरवाइजर (इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन- 85 पद
शैक्षणिक योग्यता
फील्ड इंजीनियर एवं फील्ड सुपरवाइजर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक, बीएससी (इंजीनियरिंग) व इसके समकक्ष डिग्री या डिप्लोमा 55 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगाी।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन फीस का भुगतान भी करना होगा। फील्ड इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस 400 रुपये और फील्ड सुपरवाइजर के पदों पर आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।