Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप के लिए कौन कर सकता है अप्लाई, कितना मिलेगा स्टाइपेंड, चेक करें डिटेल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 12:27 PM (IST)

    पीएम इंटर्नशिप की सफलता को देखते हुए सरकार की ओर से इसे आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव है। आवेदन की डेट्स को जल्द ही सरकार की ओर से घोषित किया जायेगा। इस योजना के लिए पात्रता की डिटेल इस पेज से चेक कर सकते हैं।

    Hero Image
    PM Internship Scheme 2025 की लेटेस्ट अपडेट यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारत सरकार की ओर से पीएम इंटर्नशिप की सफलता को देखते हुए इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जो भी युवा 10th/ 12th से लेकर ग्रेजुएट उत्तीर्ण हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उनके पास सुनहरा मौका है। रिपोर्ट्स एवं वेबसाइट पर दी गई डिटेल के मुताबिक अभी तक अगले फेज के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट नहीं हुए हैं लेकिन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन विंडो एक्टिव है। डेट्स की घोषणा जल्द ही सरकार की ओर से की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन कर सकेगा इस योजना के लिए अप्लाई

    पीएम इंटर्नशिप स्कीम में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का फुलटाइम जॉब या एजुकेशन में शामिल नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 एवं अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन व डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए पात्र हैं अर्थात ये छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही फॉर्म भर सकते हैं, आवेदन की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 आवेदन पत्र भरने लिए ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
    • यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी मोबाइल नंबर भरकर पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड कर दें।
    • अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    PM Internship Scheme 2025 Application Form Link

    5000 रुपये मिलेगा स्टाइपेंड

    इस योजना के लिए चयनित होने वाले युवाओं को केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी। स्कीम से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। इंटर्नशिप का मौका देश की टॉप कंपनियों में 12 महीने की अवधि के लिए मिलेगा।

    2nd राउंड इंटर्नशिप की संसद में दी गई जानकारी

    PM Internship Scheme के दूसरे राउंड को सरकार की ओर से सफल घोषित किया गया है और इस बारे में संसद में डिटेल साझा की गई है। दी गई जानकारी के मुताबिक 2nd फेज में 327 टॉप कंपनियों ने 735 जिलों में 1.18 युवाओं को इंटर्नशिप का मौका दिया है। 23 जुलाई 2025 तक 72000 युवाओं को ऑफर दिए गए जिनमें से 28000 अभ्यर्थियों ने ऑफर को स्वीकार किया है।

    यह भी पढ़ें- BSSC Office Attendant Recruitment 2025: बिहार में ऑफिस अटेंडेंट पदों पर बंपर भर्ती का एलान, 10th पास कर सकेंगे अप्लाई