Rajasthan NEET UG 2025: दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, यहां देखें पूरा शेड्यूल
राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर Rajasthan NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर और रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की ओर से Rajasthan NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेश करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर आज से रजिस्ट्रेशन सकते हैं। बता दें, यह काउंसलिंग प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। साथ ही उम्मीदवारों से Rajasthan NEET UG 2025 काउंसलिंग के लिए 11 सितंबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसलिए सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय तिथि पर नीट यूजी 2025 के लिए आवेदन कर लें।
Rajasthan NEET UG Counselling 2025: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
जो उम्मीदवार Rajasthan NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- दूसरे राउंड की काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rajugneet2025.com पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद Rajasthan NEET UG Counselling 2025 Round 2 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज ओपन होगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी को दर्ज करें।
- आवश्यक जानकारी को दर्ज करने के बाद निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
- अब फॉर्म को सबमिट करने से पहले इसे एक बार ध्यान से जरूर पढ़ लें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
रजिस्ट्रेशन शुल्क
जो उम्मीदवार एमबीबीएस या बीडीएस कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं, उन्हें NEET UG 2025 दूसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सभी उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपये और एससी, एसटी, एसटी-एसटीए उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1500 रुपये निर्धारित की गई है।
यहां देखें पूरा शेड्यूल
- दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू - 06 सितंबर, 2025
- फीस जमा करने की अंतिम तिथि 10 सितंबर, 2025 शाम 4 बजे तक।
- रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि- 11सितंबर, 2025
- प्रोविजवल मेरिट लिस्ट- 13 सितंबर, 2025
- प्रोविजनल वेकेंट सीट मैट्रिक्स- 14 सितंबर, 2025
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।