Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC RAS 2023: इंटरव्यू में संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण-पत्रों की जांच शुरू, मेडिकल जांच भी अनिवार्य

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 05:14 PM (IST)

    आरपीएससी ने फर्जी प्रमाण पत्र धारकों पर शिकंजा कसना चालू कर दिया है जिसके चलते कई अभ्यर्थियों ने अपनी श्रेणी बदलने का अनुरोध किया है। आरपीएससी के अध्यक उत्कल रंजन साहू ने बयान देते हुए कहा कि निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को लेकर आयोग की यह पहल महत्वपूर्ण है। इससे फर्जी प्रमाण पत्र धारकों पर लगाम लगेगी और योग्य दिव्यांग अभ्यर्थियों का हक सुरक्षित होगा।

    Hero Image
    RPSC RAS 2023: कई उम्मीदवारों ने कैटेगरी बदलने का किया अनुरोध।

    एजुकेशन डेस्क, अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने आरएएस भर्ती परीक्षा 2023 के साक्षात्कार चरण में संदिग्ध दिव्यांग प्रमाण पत्रों के मामलों को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल जांच को अनिवार्य कर दिया है। आयोग की इस सख्ती से उन अभ्यर्थियों में हड़कंप मच गया है, जिनके प्रमाण पत्रों की प्रामाणिकता पर सवाल उठे हैं। कई अभ्यर्थियों ने मेडिकल बोर्ड के सामने उपस्थित होने से भी परहेज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई उम्मीदवारों ने श्रेणी बदलने का किया अनुरोध

    आरपीएससी की कार्यवाही के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ अभ्यर्थियों ने आयोग को आवेदन देकर अपनी श्रेणी को दिव्यांग से सामान्य या अन्य श्रेणी में बदलने का अनुरोध किया है। जांच में सामने आया कि इनमें से कई उम्मीदवार पहले से ही शिक्षक, पटवारी और अन्य सरकारी पदों पर दिव्यांग आरक्षण के आधार पर कार्यरत हैं। आयोग ने इन मामलों को गंभीर मानते हुए संबंधित विभागों को पत्र लिखकर उनकी दिव्यांगता की पुनः जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

    आरपीएससी के अध्यक उत्कल रंजन साहू, अध्यक्ष, ने बयान देते हुए कहा कि “निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को लेकर आयोग की यह पहल महत्वपूर्ण है। इससे फर्जी प्रमाण-पत्र धारकों पर लगाम लगेगी और योग्य दिव्यांग अभ्यर्थियों का हक सुरक्षित होगा।”

    आयोग सचिव ने कहा कि फर्जी प्रमाण-पत्र का उपयोग वास्तविक दिव्यांग उम्मीदवारों के अधिकारों का हनन है। अब सतही दस्तावेज जांच की बजाय गहन सत्यापन होगा। मेडिकल जांच में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की न केवल आरएएस भर्ती 2023 की उम्मीदवारी रद्द हो सकती है, बल्कि उन्हें भविष्य की भर्तियों से भी प्रतिबंधित किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- आरपीएससी ने 415 अभ्यर्थियों को भर्ती परीक्षाओं से आजीवन किया डिबार, जालौर जिले के सबसे ज्यादा कैंडिडेट्स