RSMSSB Jail Prahari Result 2025: जल्द ही जारी होगा रिजल्ट, यहां rssb.rajasthan.gov.in से कर सकेंगे चेक
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से RSMSSB Jail Prahari का रिजल्ट जल्द ही जारी हो सकता है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। आरएसएमएसएसबी की ओर जेल प्रहरी के पदों को बढ़ाकर 968 कर दिया गया है।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से राजस्थान में जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। जो उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए थे, वे जल्द ही अपना रिजल्ट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, आरएसएमएसएसबी की ओर से रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जाएगा।
RSMSSB Jail Prahari Result 2025: ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट
आरएसएमएसएसबी की ओर से जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर “Jail Prahari Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
पदों में बढ़ोतरी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की ओर से जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए पहले 803 पदों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई थी। लेकिन नई आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक जेल प्रहरी के पदों को अब बढ़ाकर 968 कर दिया गया है। आरएसएमएसएसबी की ओर से कुल 165 पदों में वृद्धि की गई है।
परीक्षा पैटर्न
जेल प्रहरी की भर्ती परीक्षा में उम्मीदवारों से विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, राजस्थान का इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, करंट अफेयर्स आदि विषयों से 400 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा कुल दो घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक की कटौती और प्रत्येक सही उत्तर के लिए चार अंक दिए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।