SBI CBO 2025: आवेदन विंडों 30 जून तक दोबारा एक्टिव, इस sbi.co.in लिंक से करें जल्द आवेदन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 'सर्कल बेस्ड ऑफिसर' के पद पर आवेदन करने के लिए विंडों 30 जून तक दोबारा खोल दी गई है। अगर आप सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप 21 जून से 30 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।

SBI CBO 2025: जल्द करें आवेदन
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से आधिकारिक रूप से 'सर्कल बेस्ड ऑफिसर' के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से कुल 2964 पदों पर भर्तियों के लिए ये विज्ञापन जारी किया गया था, जिसकी आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई, 2025 निर्धारित की गई थी। लेकिन अब अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है। अगर आप भी सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप 21 जून से इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाकर 30 जून कर दिया गया है। इस पद पर आवेदन करने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट म पर जाकर 30 जून, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
अगर आप भी इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके पास भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक या इंटीग्रेटेड ड्यूल डिग्री होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
चयन-प्रक्रिया
सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, इंटरव्यू और लोकल लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों से अंग्रेजी, बैंकिंग, सामान्य जागरूकता/अर्थशास्त्र और कंप्यूटर विषय से 120 अंकों के 120 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अतिरिक्त एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें 30 मिनट के भीतर 50 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।
ऐसे करें आवेदन
अगर आप सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें।
- सर्कल बेस्ड ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर और ईमेल से लॉगिन करें।
- सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- अब निर्धारित एग्जाम फीस का भुगतान करें।
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद सबमिट करें।
- अंत में एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।