Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO Mains Result 2025 OUT: एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट हुआ घोषित, यहां से डाउनलोड करें PDF

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मुख्य परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही नतीजे एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर या इस पेज पर दिए लिंक से चेक कर सकते हैं। सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब फेज 3 साइकोमेट्रिक टेस्ट में भाग लेना होगा।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Wed, 21 May 2025 05:13 PM (IST)
    Hero Image
    SBI PO Mains Result 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसबीआई पीओ मेंस परीक्षा का आयोजन 5 मई को करवाया गया था जिसमें भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। नतीजे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से ऑनलाइन माध्यम से पीडीएफ फॉर्मेट में एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर घोषित किया गया है। अभ्यर्थी तुरंत ही sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए PDF के डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके नतीजे चेक कर सकते हैं। पीडीएफ में सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर दर्ज हैं। मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को फेज III एग्जाम में सफल होना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफल अभ्यर्थियों को साइकोमेट्रिक टेस्ट में होना होगा शामिल

    जिन अभ्यर्थियों का रोल नंबर मेंस एग्जाम रिजल्ट लिस्ट में दर्ज है उनको फेज III एग्जाम में भाग लेना होगा। फेज 3 में साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया जायेगा। इस टेस्ट के लिए अभ्यर्थियों को जानकारी उनके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर मैसेज एवं ईमेल के माध्यम से दी जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को जानकारी पर्सनल रूप से प्रदान की जाएगी। इस टेस्ट में सफल होने पर ही अभ्यर्थियों को रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

    रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स

    • एसबीआई पीओ मेंस रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर करियर में जाकर एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती में जाना है और मेंस रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
    • लिंक पर क्लिक करते ही रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा।
    • अब आप इसे डाउनलोड करके सेव कर लें और इसमें अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं।

    SBI PO Mains Result 2025 PDF Link

    यह भी पढ़ें- साउथ इंडियन बैंक में जूनियर ऑफिसर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट अभ्यर्थी 26 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

    600 पदों के लिए हो रही भर्ती

    एसबीआई की ओर से इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 600 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसमें से रेगुलर पोस्ट के लिए कुल 586 पद और बैकलॉग के लिए कुल 14 पद आरक्षित हैं। वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2024 से 19 जनवरी 2025 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- SBI CBO Recruitment 2025: एसबीआई में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के 2600 पदों पर हो रही भर्ती, 29 मई तक ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई