SBI PO Prelims Result 2025: जल्द ही जारी होगा एसबीआई पीओ परीक्षा का रिजल्ट, यहां sbi.co.in से कर सकेंगे डाउनलोड
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 02 04 और 05 अगस्त 2025 को (SBI PO 2025) प्रारंभिक परीक्षा आयोजन किया गया था। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे उन्हें अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। एसबीआई पीओ का रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में 02, 04 और 05 अगस्त, 2025 को (SBI PO 2025) की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, उन्हें अब पीओ प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से है। हालांकि रिजल्ट जारी होने के लिए अभी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसबीआई पीओ की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट अगस्त माह के अंतिम सप्ताह या सितंबर माह के शुरुआती सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। अगर आप भी इस परीक्षा में उपस्थित हुए थे, तो आप एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर जल्द ही पीओ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का भी उपयोग करना होगा।
SBI PO Prelims Result 2025: ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट चेक
एसबीआई पीओ का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर विजिट करना होगा।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘SBI PO Prelims Result’ लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद निर्धारित लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करना होगा।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट ओपन हो जाएगा।
- रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद भविष्य के लिए इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इन विषयों से पूछे गए थे प्रश्न
02, 04 और 05 अगस्त, 2025 को आयोजित एसबीआई पीओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और रीजनिंग विषयों से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे गए थे। यह परीक्षा एक घंटे के लिए आयोजित कराई गई थी। रिजल्ट जारी होने के पश्चात इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। मुख्य परीक्षा में अभ्यर्थियों से 200 अंकों के कुल 170 प्रश्न पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।