SSC GD Final Result 2025: एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, यहां ssc.gov .in से करें डाउनलोड
एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। एसएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ कटऑफ लिस्ट भी जारी की है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ...और पढ़ें

SSC GD Final Result 2025: ऐसे करें डाउनलोड।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की ओर से एसएससी कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। अब वे उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। एसएससी ने रिजल्ट के साथ-साथ (SSC GD Final Cut off) भी जारी कर दी गई है। अब उम्मीदवार कैटेगरी वाइज कटऑफ लिस्ट देख सकते हैं।
ऐसे डाउलोड करें कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट
एसएससी की ओर से कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ऐसे में उम्मीदवारों की मदद के लिए यहां रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स बताए गए हैं, जिन्हें फॉलो करके उम्मीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov .in पर जाएं।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Quick Links के नीचे रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद SSC Constable GD Final Result 2026 से संबंधिक लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पक क्लिक करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इतने उम्मीदवार हुए क्वालीफाई
एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जीडी कॉन्स्टेबल की परीक्षा में कुल 50,047 उम्मीदवारों को क्वालीफाई किया गया है। उम्मीदवारों का चयन लिखति परीक्षा, पीईटी, पीएसटी, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया गया है। इसके साथ ही रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार इसमें अपना नाम, रोल नबंर और परीक्षा में प्राप्त अंक की जांच अच्छे से कर लें।
रिजल्ट जारी होने के बाद
जो उम्मीदवार कॉन्स्टेबल जीडी की परीक्षा में क्वालीफाई किए गए हैं। अब उन्हें सीएपीएफ की ओर से ज्वाइनिंग लेटर भेजा जाएगा। क्वालीफाई किए गए उम्मीदवारों के लिए ज्वाइनिंग लेटर फरवरी या मार्च महीने में भेजा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।