SSC Exam Date 2023: एसएससी ने CHSL Tier 1 और CGL Tier 2 परीक्षा तिथि की घोषित, ssc.nic.in पर करें चेक
SSC Exam Date 2023 SSC CHSL टियर 1 परीक्षा का आयोजन लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 4500 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है। वहीं SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2022 सात मार्च 2023 से शुरू होगी।

एजुकेशन डेस्क। SSC Exam Date 2023: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission, SSC) ने सीएचएसएल टियर 1 और सीजीएल टियर 2 परीक्षा की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी हैं। इसके मुताबिक, SSC CGL Tier 2 Exam 2022 दो मार्च से सात मार्च के बीच आयोजित किया जाएगा। वहीं, CHSL Tier 1 2022की परीक्षा 09 मार्च से 21 मार्च, 2023 के बीच आयोजित की जाएगी। कंबाइंड हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन (टियर- I) (Combined Higher Secondary Examination 2022, Tier-I) और कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन 2022, टियर- II) (Combined Graduate Level Examination 2022, Tier-II) की परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवार इससे जुड़ा नोटिफिकेशन एसएससी की आधिकािरक वेबसाइट ssc.nic.in पर देख सकते हैं।
आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
सीएचएसएल टियर 1 और सीजीएल टियर 2 परीक्षा तिथि चेक करने के लिए इस लिंक पर करें क्लिक
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
एसएससी सीजीएल टियर 2 परीक्षा- 02 मार्च से 07 मार्च 2023
एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा- 09 मार्च से 21 मार्च 2023
SSC CHSL टियर 1 परीक्षा लोअर डिविजनल क्लर्क/जूनियर सचिवालय सहायकों और डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 4,500 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। वहीं, 7 मार्च से शुरू होने वाली SSC CGL टियर 2 परीक्षा 2022 के पहले चरण की परीक्षा 1 दिसंबर से 13 दिसंबर, 2022 तक आयोजित की गई थी।
SSC 2023 CGL, CHSL Exam Dates: How to download: एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स
एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल परीक्षा तिथि डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को वेबसाइट - ssc.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर उपलब्ध लिंक, 'परीक्षा का कार्यक्रम' पर क्लिक करें। अब यह एक नए पेज पर पुनर्निर्देशित करेगा। अब एसएससी सीजीएल, सीएचएसएल 2022 परीक्षा तिथियों की जांच करें। अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।