Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SSC Phase 13 Admit Card 2025: आज जारी होंगे एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-13 एडमिट कार्ड, परीक्षा 24 जुलाई से

    कर्मचारी चयन आयोग की ओर से SSC Phase 13 Admit Card आज यानी 21 जुलाई को जारी किये जा सकते हैं। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र जारी होते ही ऑफिशियल वेबसाइट से लॉग इन डिटेल दर्ज कर इसे डाउनलोड कर पाएंगे। पर्सनल रूप से किसी भी आवेदनकर्ता को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा। परीक्षा 24 जुलाई से 4 अगस्त तक आयोजित होगी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Mon, 21 Jul 2025 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    SSC Phase 13 Admit Card 2025 आज हो सकते हैं डाउनलोड के लिए उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। एसएससी सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 (Selection Posts Examination 2025) भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड आज यानी 21 जुलाई को जारी किये जा सकते हैं। एसएससी की ओर से परीक्षा 24 जुलाई से स्टार्ट होनी है, ऐसे में एडमिट कार्ड 4 दिन पूर्व यानी आज डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाए जा सकते हैं। एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में होनी है परीक्षा

    एसएससी की ओर से सिलेक्शन पोस्ट फेज 13 एग्जाम का आयोजन देशभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 24, 25, 26, 28, 29, 30, 31 जुलाई एवं 1 अगस्त 2025 को करवाया जायेगा।

    हॉल टिकट इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड

    • एसएससी फेज 13 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Admit Card बटन पर क्लिक करना होगा।
    • इसके बाद आपको रीजन की वेबसाइट पर जाना है।
    • यहां आपको होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा जहां आप लॉग इन डिटेल भरकर सबमिट कर दें।
    • इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    एग्जाम पैटर्न

    इस परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (CBE) माध्यम में होगा। प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। पेपर में जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड एवं इंग्लिश लैंग्वेज से 25-25 प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 2 अंक दिए जायेंगे वहीं गलत उत्तर देने पर 0.5 अंक की कटौती की जाएगी। प्रश्न पत्र हल करने के लिए 1 घंटे यानी कि 60 मिनट का समय दिया जायेगा।

    भर्ती विवरण

    एसएससी की ओर से इस भर्ती के जरिये कुल 2423 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें से कैटेगरी वाइज जनरल के लिए 1169 पद, ओबीसी के लिए 561 पद, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 231 पद, एससी के लिए 314 पद और एसटी के लिए 148 पद आरक्षित हैं।

    यह भी पढ़ें - IBPS PO 2025: आईबीपीएस पीओ एमटी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल, तुरंत कर लें अप्लाई, ग्रेजुएट युवा आवेदन के लिए पात्र