UKPSC SI Result 2025: यूकेपीएससी ने रिजल्ट के साथ जारी की कट ऑफ लिस्ट, यहां से डायरेक्ट करें चेक
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से UKPSC SI का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ लिस्ट और परीक्षा में प्राप्त अंक की पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूकेपीएससी की ओर से परीक्षा का आयोजन 12 जनवरी को किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) की ओर से सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, अब वे यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें, यूकेपीएससी की ओर से रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट के साथ-साथ कट ऑफ मार्क्स और परीक्षा में प्राप्त कुल अंक की सूची भी देख सकते हैं।
इस दिन हुई थी परीक्षा
यूकेपीएससी की ओर से शारीरिक मापदंड और शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल हुए सब इंस्पेक्टर और गुल्मनायक के लिए लिखित परीक्षा 12 जनवरी, 2025 को आयोजित कराई गई थी। जिसके बाद 14 मई को दस्तावेज सूची जारी की गई थी।
ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
यूकेपीएससी सब इंस्पेक्टर, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी और गुल्मनायक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- इसके बाद वेबसाइट के रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
- अब यहां रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन हो जाएगा।
- अंत में रिजल्ट देखने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यहां देखें कट ऑफ लिस्ट
सब इंस्पेक्टर (नागरिक पुलिस)
- यूआर- 205.6687
- यूआर/यूएफ- 179.2302
- ईडब्ल्यूएस- 201.8555
- ईडब्ल्यूएस/यूएफ 179.2293
- ओबीसी- 198.8059
- ओबीसी/यूएफ- 175.4163
- एससी- 174.1453
- एससी/यूएफ- 168.5524
- एसटी- 189.3987
- डीएफएफ- 170.8409
- ईएक्सएस-151.2662
सब इंस्पेक्टर-(अभिसूचना)
- यूआर- 201.6021
- यूआर/यूएफ- 182.5343
- ईडब्ल्यूएस-195.2457
- ईडब्ल्यूएस/यूएफ- 177.9584
- ओबीसी- 194.9918
- ओबीसी/यूएफ- 174.6537
- एससी- 167.7895
- एससी/यूएफ- 162.9598
- एसटी- 186.3480
- ईएक्सएस- 154.0623
गुल्मनायक (पुरुष)
- यूआर-190.1614
- ईडब्ल्यूएस-185.3309
- ओबीसी- 186.3482
- एससी-160.6718
- एसटी- 177.4506
- डीएफएफ- 163.4692
यह भी पढ़ें: ICAI CA Admit Card 2025: फाउंडेशन परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इन पांच स्टेप्स से करें डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।