Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Scholarship 2025-26: यूपी स्कॉलरशिप के लिए एप्लीकेशन शेड्यूल, प्रॉसेस, आवश्यक डॉक्युमेंट यहां से करें चेक

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:28 AM (IST)

    उत्तर प्रदेश प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए उत्तर प्रदेश समाज कल्याण विभाग की ओर से आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है जो 31 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्र तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम स फॉर्म भर सकते हैं। सभी श्रेणी के छात्र स्कॉलरशिप के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image
    UP Scholarship 2025-26 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से सत्र 2024-2025 के लिए प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी गई है। छात्रवृत्ति के लिए योग्य एवं इच्छुक छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए 2 जुलाई से लेकर 30 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कॉलरशिप शेड्यूल

    छात्र समाज कल्याण विभाग की ओर से निर्धारित स्कॉलरशिप शेड्यूल को डेट वाइज यहां से चेक कर सकते हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए स्कॉलरशिप के लिए प्रॉसेस को पूर्ण कर सकते हैं।

    कार्यक्रम स्टार्ट डेट लास्ट डेट
    विद्यालय द्वारा मास्टर डाटा तैयार करना 01 जुलाई 2025 05 अक्टूबर 2025
    जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा सत्यापन 02 जुलाई 2025 15 अक्टूबर 2025
    अल्पसंख्यक वर्ग हेतु एन.एस.पी. पोर्टल पर पंजीकृत निजी क्षेत्र के विद्यालयों की मार्किंग किया जाना 01 जुलाई 2025 14 दिसंबर 2025
    छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन/ आनलाइन आवेदन करना 02 जुलाई 2025 30 अक्टूबर 2025
    छात्रों द्वारा फाइनल प्रिन्ट निकालना 03 जुलाई 2025 31 अक्टूबर 2025
    हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित विद्यालय में जमा किया जाना 03 जुलाई 2025 04 नवंबर 2025
    विद्यालय द्वारा आवेदन पत्र को आनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करना 03 जुलाई 2025 06 नवंबर 2025
    जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा वास्तविक छात्रों का सत्यापन करना 07 नवंबर 2025 15 नवंबर 2025
    एन०आई०सी० द्वारा स्कूटनी 07 नवंबर 2025 17 नवंबर 2025
    त्रुटिपूर्ण आवेदन को छात्रो संस्था के स्तर से सही करना 18 नवंबर 2025 21 नवंबर 2025
    छात्रों द्वारा सही आवेदन को विद्यालय में जमा करना - 23 नवंबर 2025
    संस्था द्वारा पुनः अग्रसारित कराना 18 नवंबर 2025 26 नवंबर 2025
    एन०आई०सी० द्वारा पुनः स्क्रूटिनी 27 नवंबर 2025 08 दिसंबर 2025
    जनपदीय समिति द्वारा शुद्ध एवं संदेहास्पद डाटा लॉक करना 18 नवंबर 2025 24 दिसंबर 2025
    मांग सृजन - 27 दिसंबर 2025
    धनराशि का अन्तरण - 31 दिसंबर 2025

     इन दस्तावेजों की होगी आवश्यकता

    यूपी स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के लिए छात्रों को आधार कार्ड/ पैन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पिछले वर्ष की मार्कशीट,फीस की रसीद, बैंक पासबुक की स्कैन कॉपी, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), पासपोर्ट साइज फोटो, नामांकन संख्या आदि की आवश्यकता होगी। इसलिए अभ्यर्थी ये दस्तावेज पहले से तैयार कर लें।

    कैसे करें आवेदन

    स्कॉलरशिप में आवेदन के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री मैट्रिक/ पोस्ट मैट्रिक रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा। मांगी गई सभी डिटेल भरकर पहले पंजीकरण कर लें और उसके बाद अन्य डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें और इसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके इसे संबंधित स्कूल/ कॉलेज में जमा कर दें। छात्र ध्यान रखें कि स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने पर किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।

    UP Scholarship 2025-26 ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

    योग्यता एवं मापदंड

    • स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए-
    • छात्र का उत्तर प्रदेश राज्य का मूल निवासी होना चाहिए और राज्य में अध्ययनरत होना चाहिए।
    • वार्षिक आय सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग की 2.5 लाख, अन्य पिछड़ा वर्ग की 2 लाख से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। अस्वच्छ पेशा के लिए वार्षिक आय की कोई लिमिट नहीं है।

    यह भी पढ़ें- 12th एवं ग्रेजुएट युवा इन पदों पर पा सकते हैं सरकारी जॉब, भर्ती डिटेल, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल यहां से करें चेक