UP Stenographer Admit Card 2026: यूपीएसएसएससी स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड जारी, 20 जनवरी को होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते ...और पढ़ें

UPSSSC Stenographer Admit Card 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर की भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था। अब वे यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्टेनोग्राफर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों रजिस्ट्रेशन नबंर, जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।
UPSSSC Stenographer Admit Card 2026: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
यूपीएसएसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर Admit Card सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद Download Admit Card For The Main Examination लिंक पर क्लिक करें।
- लिकं पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन नबंर और जन्मतिथि को दर्ज करें।
- लॉगिन डिटेल को दर्ज करने के बाद एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा।
- अंत में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
इस दिन होगी परीक्षा
यूपीएसएसएससी की ओर से स्टेनोग्राफर लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश के चार जनपद में 20 जनवरी को आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1220 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों के पास केवल तीन दिनों का समय है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय से पहले अपना एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड कर लें। इसके साथ ही परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर साथ लेकर जाएं। साथ ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमें अपना नाम, रोल नबंर, परीक्षा केंद्र का नाम आदि की जांच अच्छे से कर लें और परीक्षा वाले दिन तय समय से पहले पहुंचने का प्रयास करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।