WBJEE Counselling 2025: पहले काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट, इस दिन जारी होगा अलॉटमेंट रिजल्ट
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB) की ओर से इंजीनियरिंग यूजी कोर्स में दाखिला लेने के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 01 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके साथ ही अलॉटमेंट रिजल्ट 03 सितंबर को जारी कर दिया जाएगा। पूरा शेड्यूल आप यहां देख सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB) की ओर से वेस्ट बंगाल इंजीनियरिंग यूजी कोर्स में दाखिले के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया आज से यानी 28 अगस्त से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग यूजी कोर्स में दाखिला लेना चाहते है, वे अब काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाकर आज से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, यूजी कोर्स में दाखिले लेने के लिए उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए 28 अगस्त से 01 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद दाखिले के लिए अगली प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
WBJEE 2025 काउंसलिंग शेड्यूल
काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से स्टार्ट हो गए हैं। उम्मीदवार WBJEE 2025 काउंसलिंग के लिए 28 अगस्त से 01 सितंबर, 2025 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद उम्मीदवारों को 01 सितंबर तक च्वाइस लॉक करना होगा। इसके साथ ही 03 सितंबर को पहले काउंसलिंग राउंड का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को अपने आवंटित संस्थानों में 03 से 07 सितंबर तक रिपोर्ट करना होगा। इसी दौरान दस्तावेज प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी।
इसके साथ ही 09 अगस्त को दूसरे राउंड का अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को 09 से 11 सितंबर तक सीट स्वीकार करने के लिए फीस जमा करनी होगी और कॉलेज में दस्तावेज प्रक्रिया में शामिल होना होगा।
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
वेस्ट बंगाल जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम बोर्ड (WBJEEB) में WBJEE 2025 काउंसलिंग में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
दसवीं व बारहवीं का प्रमाण-पत्र
जन्म प्रमाण-पत्र
जाति प्रमाण-पत्र
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
यह भी पढ़ें: NEET PG Answer Key 2025: नीट पीजी आंसर की natboard.edu.in पर होगी जारी, इन स्टेप्स से कर सकेंगे डाउनलोड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।