WBPSC Clerkship Registration 2023: पश्चिम बंगाल क्लर्क परीक्षा के लिए आज ही करें आवेदन, बस 110 रुपये लगेगी फीस
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 110 रुपये है। वहीं पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी उम्मीदवारों और 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले (पीडब्ल्यूबीडी) व्यक्तियों को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अन्य राज्यों के SC/ST/OBC उम्मीदवारों को शुल्क में कोई छूट उपलब्ध नहीं है।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कल है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की ओर से आज यानी कि 29 दिसंबर, 2023 (दोपहर 3.00 बजे तक) को इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो को बंद कर दिया जाएगा। अब ऐसे में, जिन कैंडिडेट्स को इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाकर परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। बता दें कि इस एग्जाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 08 दिसंबर, 2023 से शुरू हुई थी।
WBPSC Clerkship Registration 2023: ये है परीक्षा से जुड़ी अहम तिथियां
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की शुरुआत - 8 दिसंबर, 2023
ऑनलाइन आवेदन के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि – 29 दिसंबर, 2023 (दोपहर 3:00 बजे तक)
फीस जमा करने की अंतिम तिथि – 30 दिसंबर, 2023
WBPSC Clerkship Registration 2023: ये देनी होगी फीस
आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 110 रुपये है। वहीं, पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी उम्मीदवारों और 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले (पीडब्ल्यूबीडी) व्यक्तियों को कोई शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि, अन्य राज्यों के SC/ST/OBC उम्मीदवारों को शुल्क में कोई छूट उपलब्ध नहीं है।
WBPSC क्लर्कशिप भर्ती परीक्षा के लिए ये मांगी है आयु सीमा
WBPSC क्लर्कशिप भर्ती परीक्षा के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 से 40 वर्ष है। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवारों का जन्म 2 जनवरी 1983 से पहले और 1 जनवरी 2005 के बाद नहीं होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिलेगी।
WBPSC Clerkship Recruitment 2023: पश्चिम बंगाल क्लर्कशिप भर्ती परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट wbpsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होम पेज पर, ऑनलाइन आवेदन करें” टैब पर जाएं। अब अपना पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं
फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।
यह भी पढ़ें: AIESL Recruitment 2023: असिस्टेंट सुपरवाइजर के पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई, ये है लास्ट डेट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।