Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAI JE Recruitment 2025: जेई के पदों पर आवेदन आज से शुरू, ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 11:58 AM (IST)

    एएआई में जेई के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर निर्धारित है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। यहां देखें आवेदन से संबंधित पूरी डिटेल्स।

    Hero Image
    AAI JE Recruitment 2025: यहां देखें आवेदन करने का तरीका।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन आज यानी 28 अगस्त से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, वे आज आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर एक्जीक्यूटिव के कुल 976 पदों पर भर्ती की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता मानदंड

    • जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास आर्किटेक्चर/इंजीनियरिंग/टेरक्नोलॉजी/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग या आईटी विषय में स्नातक की डिग्री व अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए गेट स्कोर भी अनिवार्य है।
    • साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 27 सितंबर, 2025 के अनुसार 27 वर्ष निर्धारित की गई है। विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
    • इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 40,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    कैसे करें आवेदन

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में जूनियर एक्जीक्यूटिव के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.aai.aero पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होमपेज पर "RECRUITMENT OF JUNIOR EXECUTIVES
    • THROUGH GATE" के रजिस्ट्रेशन लिंर पर क्लिक करें।
    • इसके बाद यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
    • व्यक्तिगत जानकारी आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • इसके बाद फॉर्म सबमिट करने से पहले फॉर्म में दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
    • अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: 10th, 12th, ITI पास के लिए रेलवे अप्रेंटिसशिप पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई