Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के 3588 पदों पर आवेदन शुरू, 10th-ITI पास कर सकते हैं अप्लाई

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:08 PM (IST)

    सीमा सुरक्षा बल (BSF) की ओर से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 23 अगस्त तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में संशोधन 24 से 26 अगस्त तक किया जा सकेगा।

    Hero Image
    BSF Recruitment 2025: बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) की ओर से कॉन्स्टेबल (ट्रेड्समैन) के 3588 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो चुकी है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार बीएसएफ में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर तय तिथियों में फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवाया गया है जिसपर क्लिक करके सीधे फॉर्म भरा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10th- ITI उत्तीर्ण अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई

    बीएसएफ कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन पदों पर आवेदन के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से पदानुसार 10वीं/ 10वीं के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बीएसएफ की ओर से निर्धारित शारीरिक पात्रता भी अभ्यर्थियों को पूरी करनी होगी।

    कैसे करें अप्लाई

    • बीएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर Current Recruitment Openings में जाकर भर्ती से संबंधित अप्लाई हियर लिंक पर क्लिक करें।
    • मांगी गई डिटेल दर्ज करके पहले पंजीकरण कर लें।
    • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र को पूरा कर लें।
    • अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।

    एप्लीकेशन फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 150 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस ऑनलाइन माध्यम से जमा की जा सकती है। एससी, एसटी एवं सभी वर्ग की महिला अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    चयन प्रक्रिया

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET), दस्तावेज सत्यापन, ट्रेड टेस्ट, लिखित परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षण से होकर गुजरना होगा। सभी चरणों में किये गए प्रदर्शन के आधार पर ही अंतिम मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।  

    यह भी पढ़ें- RPSC Vacancy 2025: राजस्थान असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई