BSSC 2nd Inter Level Vacancy: फिर बढ़ी लास्ट डेट, 12th पास बिहार द्वितीय इंटर लेवल भर्ती के लिए इस डेट तक भर सकते हैं फॉर्म
बिहार 2nd लेवल भर्ती के लिए बीएसएससी की ओर से एक बार फिर से आवेदन तिथियों को एक्सटेंड कर दिया गया है। 24492 रिक्त पदों की भर्ती के लिए 12th पास अभ्यर् ...और पढ़ें

BSSC 2nd Inter Level Vacancy 2026
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (BSSC) की ओर से द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (BSSC 2nd Inter Level recruitment) के लिए आवेदन की लास्ट डेट को एक बार फिर से एक्सटेंड कर दिया गया है। पहले रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 13 जनवरी थी जिसे अब 29 जनवरी तक बढ़ाया गया है वहीं फॉर्म पूरा करने की लास्ट डेट 15 जनवरी निर्धारित थी जिसे अब 31 जनवरी तक एक्सटेंड कर दिया गया है।
ऐसे में जो अभ्यर्थी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और तय तिथियों में फॉर्म नहीं भर सके हैं वे अब एक्सटेंड की गई तिथियों के अंदर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते सकते हैं।
24 हजार से अधिक पदों होगी भर्ती
इस भर्ती के माध्यम से कुल 24492 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पहले यह भर्ती 23175 पदों के लिए निकाली गई थी जिसमें बाद में और पदों को जोड़ा गया था।
फॉर्म भरने से पहले पात्रता कर लें चेक
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्था से इंटरमीडिएट/ 12th उत्तीर्ण हो ना आवश्यक है।
- भर्ती के लिए बिहार के बाहर के राज्य के अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
- न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग को ऊपरी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फॉर्म भरने का तरीका
- इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार स्वयं ही ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकेंगे। आवेदन की स्टेप्स एवं लिंक यहां दिया जा रहा है-
- बीएसएससी इंटर लेवल भर्ती 2025 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए पोर्टल onlinebssc.com/25interlevela/ पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल दर्ज करके पंजीकरण कर लें।
- इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
- अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
100 रुपये लगेगी फीस
इस भर्ती में आवेदन पत्र भरने के साथ सभी वर्ग के उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। ध्यान रखें कि निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करना अनिवार्य है। बिना फीस के आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।