Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Central Railway Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, दसवीं व बारहवीं पास कर सकते हैं अप्लाई

    सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार कक्षा दसवीं या बारहवीं उत्तीर्ण होना चाहिए।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:35 PM (IST)
    Hero Image
    Central Railway Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। जो उम्मीदवार रेलवे में बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन विंडो 12 अगस्त से शुरू हो गई है। बता दें, सेंट्रल रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप के कुल 2418 पदों पर भर्ती की जााएगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर 11 सितंबर, 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और अधिकतम 24 वर्ष की आयु पूरी नहीं की हो। इसके अलावा, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं व बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी कर ली हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास संबंधित ट्रेड में नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

    आवेदन शुल्क

    अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है।

    ऐसे करें अप्लाई

    अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.rrccr.com पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर Online applications पर क्लिक करें।
    • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी व आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को दर्ज करें।
    • इसके बाद निर्धारित फीस का भुगतान करके फॉर्म को ध्यान से पढ़कर सबमिट करें।
    • फॉर्म सबमिट करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: Bihar SHS Recruitment 2025: एप्लीकेशन विंडो आज से एक्टिव, आवेदन के लिए यहां देखें पात्रता मानदंड