DSSSB Recruitment 2025: डीएसएसएसबी ग्रुप B व C भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, इस डेट तक फॉर्म भरने का रहेगा मौका
डीएसएसएसबी की ओर से ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के तहत 615 पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त से स्टार्ट हो गई है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे निर्धारित अंतिम तिथि 16 सितंबर तक केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) की ओर से ग्रुप बी व ग्रुप सी के तहत विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट कर दी है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे भर्ती में शामिल होने के लिए डीएसएसएससबी के OARS पोर्टल dsssbonline.nic.in पर जाकर आवेदन भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 16 सितंबर तय की गई है। ध्यान रखें कि फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
10th, 12th, ITI से लेकर डिग्री- डिप्लोमा वाले आवेदन के लिए पात्र
इस भर्ती में शामिल होने के लिए पद के अनुसार अलग-अलग योग्यता तय की गई है। पदानुसार भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन/ बीए/ बीकॉम/ बीएड/ बीएससी/ बीटेक/ बीई/ डिप्लोमा/ ITI/ 12th/ 10th/ CA/ CS/ ICWA/ एमए/ एमएससी/ एमई/ एमटेक/ एमबीए/ पीजीडीएम/ एमसीए/ संबंधित क्षेत्र में पीजी डिप्लोमा आदि किया हो। शैक्षिक योग्यता के साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
- इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए आवेदन की स्टेप्स यहां दी जा रही हैं-
- आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य जानकारी, फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
- अंत में निर्धारित आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) भरकर फॉर्म सबमिट करके उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन के साथ अन्य सभी उम्मीदवारों को फीस के रूप में 100 रुपये जमा करना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी एवं महिला अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से डीएसएसएसबी की ओर से कुल 615 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ग के अनुसार इसमें से अनरिजर्व के लिए 294 पद, ओबीसी के लिए 159 पद, एससी के लिए 74 पद, एसटी के लिए 39 पद और ईडब्ल्यूएस के लिए 49 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।