HPSC Recruitment 2026: सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी से शुरू, एक लाख से अधिक मिलेगी सैलरी
एचपीएससी की ओर से सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर आवेदन 19 जनवरी से शुरू हो जाएंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस पद ...और पढ़ें

HPSC Recruitment 2026: यहां पढ़ें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा में साइंटिफिक ऑफिसर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। जो उम्मीदवार सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार 19 जनवरी से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है।
पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास एमएससी जूलॉजी, बॉटनी, केमिस्ट्री आदि की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास तीन साल का शोध में अनुभव भी होना चाहिए।
इतनी मिलेगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की आयु की घणना 01 फरवरी, 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूच भी प्रदान की गई ह
आवेदन शुल्क
हरियाणा राज्य के दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है। साथ ही हरियाणा राज्य के ओएससी, डीएससी, बीसी-ए, ईएसएम और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सभी अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये निर्धारित है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।