Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB ACIO II/ Executive Recruitment 2025: आईबी में निकली 3 हजार से अधिक पदों पर भर्ती, आवेदन के लिए ग्रेजुएशन जरूरी

    Updated: Sat, 19 Jul 2025 12:26 PM (IST)

    गृह मंत्रालय के अंतर्गत आईबी की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (ACIO II)/एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार इन पदों पर आज से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें।

    Hero Image
    IB ACIO II/ Executive Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II (ACIO II)/एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन 2025 के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। अगर आप भी (ACIO II) या एग्जीक्यूटिव के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से (ACIO II)/एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए कुल 3,717 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो जाएगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 12 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पद संबंधित विवरण

    • सामान्य- 1,537
    • ईडब्ल्यूएस- 442
    • ओबीसी- 946
    • एससी- 566
    • एसटी- 226

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 10 अगस्त, 2025 के अनुसार 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    जरूरी योग्यता

    (ACIO II)/एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक किया हो। साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की भी जानकारी होनी चाहिए।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा दो भागों में आयोजित कराई जाएगी। टियर-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन, संख्यात्मक अभिक्षमता, रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 की परीक्षा में 50 अंकों का एक डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: WBSSC teacher recruitment 2025: अब 21 जुलाई तक कर सकेंगे अप्लाई, यहां देखें पूरी डिटेल्स

    comedy show banner
    comedy show banner