IB ACIO Recruitment 2025: आवेदन करने की आज लास्ट डेट, 12 अगस्त तक जमा कर सकेंगे फीस
इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO II के पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से जारी विज्ञापन के तहत असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II और एग्जीक्यूटिव एग्जामिनेशन-2025 के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक (IB ACIO-II/Exe) के लिए आवेदन नहीं है, वे तुरंत ही आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, उम्मीदवार केवल आज रात 11.59 बजे तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद ACIO-II के पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने के बाद उम्मीदवारों को 12 अगस्त तक ऑनलाइन फीस का भुगतान करने का समय दिया जाएगा।
पद संबंधित विवरण
इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से ACIO-II/Exe के लिए कुल 3,717 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसमें 1,537 पद सामान्य उम्मीदवारों के लिए, 442 पद ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए, 946 पद ओबीसी उम्मीदवारों के लिए, 566 पद एससी उम्मीदवारों के लिए और 226 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 रुपये प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
शैक्षणिक योग्यता
एसीआईओ के पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन टियर-1, टियर-2 और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से करंट अफेयर्स, सामान्य अध्ययन, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग और अंग्रेजी विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल एक घंटे के लिए आयोजित कराई जाएगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंकन का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए 50 अंकों की टियर-2 परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। साथ ही टियर-2 परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।