Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB JIO-II/Tech Recruitment 2025: आवेदन आज से शुरू, 80 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

    आईबी में JIO-II/Tech के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 300 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 14 सितंबर निर्धारित की गई है।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 23 Aug 2025 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    IB JIO-II/Tech Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-II/तकनीकी परीक्षा के लिए आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। जो उम्मीदवार आईबी में बतौर JIO-II/Tech के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बता दें, आईबी की ओर से JIO-II/Tech के कुल 394 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए कुल 157 पद, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 32 पद, ओबीसी के लिए कुल 117 पद, एससी के लिए कुल 60 पद और एसटी उम्मीदवारों के लिए कुल 28 पद आरक्षित है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर 14 सितंबर, 2025 रात 11.59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 16 सितंबर, 2025 तक आवेदन शुल्क का भी भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा वेतन

    इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 25,500 रुपये से लेकर 81,100 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    जरूरी शैक्षणिक योग्यता

    आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग क्षेत्र में डिप्लोमा किया हो या फिर उम्मीदवारों ने कंप्यूटर साइंस, भौतिकी या गणित विषय के साथ स्नातक किया हो। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से दो घंटे के भीतर 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। टियर-2 परीक्षा 30 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। टियर-2 परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: BPSC AEDO Recruitment 2025: एईडीओ के पदों पर आवेदन 27 अगस्त से स्टार्ट, इतना मिलेगा वेतन