Maharashtra Apprentice 2026: अप्रेंटिसशिप के 600 पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, ट्रेनिंग के साथ स्टाइपेंड पाने का भी मौका
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप के पदों पर आवेद शुरू हो गए हैं। इस भर्ती के जरिये कुल 600 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। अप्रेंटिसशिप के तहत चयनित ...और पढ़ें

Maharashtra Apprentice 2026: यहां देखें पूरी जानकारी।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार बैंक ऑफ महाराष्ट्र से बतौर अप्रेंटिसशिप के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं। वे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्रेंटिसशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती अभियान के तहत अप्रेंटिसशिप के कुल 600 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी, 2026 तक इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
आयु-सीमा
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को दस वर्ष की छूट दी जाएगी।
कौन कर सकते हैं आवेदन
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास लोकल लैंग्वेज में लिखने, पढ़ने एवं बोलने में दक्षता होनी चाहिए।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
अप्रेंटिसशिप के लिए चयनित किए गए उम्मीदवारों को प्रतिमाह 12,300 रुपये स्टाइपेंड के तौर पर प्रदान किए जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
अप्रेंटिसशिप में आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को कैटेगरी अनुसार रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 150 रुपये, एससी एवं एसटी के लिए 100 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फीस में छूट प्रदान की गई है।
ऐसे करें अप्लाई
अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.bank.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर ‘Careers’ सेक्शन पर क्लिक करने के बाद 'Recruitment Process' पर क्लिक करें।
- इसके बाद Online application for Engagement of Apprentices, under the Apprentices 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना नाम, मोबाइल नबंर और ईमेल आईडी को दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: HPSC Recruitment 2026: वेटरनरी सर्जन के पदों पर रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी से शुरू, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।