Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MPPSC Recruitment 2023: दिसंबर में ही जारी होगी मध्य प्रदेश में 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती अधिसूचना

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 08:55 AM (IST)

    MPPSC Recruitment 2023 मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की योजना बनाई गई है। पहले चरण में 2000 पदों के लिए दिसंबर 2022 में और शेष के लिए अप्रैल 2023 में अधिसूचना राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

    Hero Image
    एमपीपीएससी भर्ती 2023 के अंतर्गत 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए अधिसूचना इसी माह में।

    एजुकेशन डेस्क। MPPSC Recruitment 2023: मध्य प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। राज्य के उच्च शिक्षा संस्थानों में फैकल्टी की कमी को दूर करने का मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग ने महत्वपूर्ण घोषणा की है। विभाग द्वारा मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 को साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य में दो चरणों में कुल 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती की जाएगी। पहले चरण में एमपी 2000 असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2023 अधिसूचना को इसी माह के दौरान यानि दिसंबर 2022 में ही जारी कर दिया जाएगा, जबकि प्रस्तावित शेष 2000 पदों के लिए अधिसूचना अप्रैल 2023 में जारी की जाएगी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि दोनों ही चरणों की कुल 4000 असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती प्रक्रिया के लिए अधिसूचना मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - MP Cooperative Bank Recruitment 2022: मध्य प्रदेश के सहकारी बैंकों में 2254 क्लर्क की भर्ती, आवेदन आज से

    मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए 4 हजार असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के सम्बन्ध में अपडेट हायर एजुकेशन कमिश्नर (सीएचई) कर्मवीर शर्मा की अध्यक्षता में बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय और नर्मदापुरम संभाग के 83 कॉलेजों की हुई समीक्षा बैठक में सामने आई स्टाफ की कमी समस्या के बाद साझ की गई। सीएचई ने जानकारी दी कि पहले चरण के 2 हजार पदों पर भर्ती के लिए पस्ताव मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग को भेज दिया गया है, जबकि शेष 2 हजार पदों के लिए अप्रैल 2023 तक विज्ञापन जारी होगा।

    यह भी पढ़ें - MPSEB Patwari Recruitment 2023: मध्य प्रदेश में 3555 पटवारी और अन्य पदों की निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया

    न सिर्फ टीचिंग स्टाफ बल्कि मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में नॉन-टीचिंग स्टाफ की करीब 500 पदों पर भर्ती के लिए भी प्रक्रिया जल्द ही शुरू जानी है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा जारी की जाएगी।

    यह भी पढ़ें - SSC CHSL Notification 2022: 4500 रिक्तियों के साथ जारी हुआ सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन, आवेदन 4 जनवरी तक