Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में ट्रेड अप्रेंटिस पदों पर आवेदन स्टार्ट, बिना परीक्षा, इंटरव्यू के होगा चयन

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 09:12 AM (IST)

    पीजीसीआईएल में ट्रेड अप्रेंटिसशिप के 1 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस के लिए आवेदन 15 सितंबर से स्टार्ट हो गए हैं जो 16 अक्टूबर तक जारी रहेंगे। जो भी अभ्यर्थी पात्रता पूरी करते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। चयन शॉर्टलिस्टिंग एवं डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन से किया जायेगा।

    Hero Image
    PGCIL Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) की ओर से ट्रेड अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से स्टार्ट हो गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगी। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से पीजीसीआईएल की ऑफिशियल वेबसाइट powergrid.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले पात्रता एवं मापदंड अवश्य चेक कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकेगा भर्ती में भाग

    इस भर्ती में पदानुसार 10th/ ITI बीई/ बीटेक/ बीएससी/ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा आदि करने वाले अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 8 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.powergrid.in पर जाकर आवेदन पत्र भरा जा सकता है। आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जाएंगे, अन्य किसी भी माध्यम में फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। भर्ती में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क जमा नहीं करना होगा अर्थात सभी श्रेणी के अभ्यर्थी पूर्ण रूप से निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।

    PGCIL Recruitment 2025 Application Form

    महत्वपूर्ण दस्तावेज

    • NATS/NAPS के अंतर्गत अप्रेंटिसशिप पंजीकरण/ नामांकन संख्या और पोर्टल पर 100% पूर्ण/ अपडेट प्रोफाइल।
    • शैक्षिक प्रमाणपत्रों और मार्कशीट की स्कैन की गई पफोटोकॉपी।
    • आयु प्रमाण पत्र (मैट्रिकुलेशन प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट, आदि)।
    • भारत सरकार के प्रारूप के अनुसार अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ नवीनतम अन्य पिछड़ा वर्ग (एनसीएल) जाति प्रमाण पत्र (यदि
    • लागू हो)
    • बैंक रद्द चेक/ पासबुक का पहला पेज (डीबीटी सक्षम खाता विवरण)
    • हाल ही में लिया गया रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो और हस्ताक्षर।

    बिना परीक्षा, इंटरव्यू के होगा चयन

    जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करेंगे उनको शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को पीजीसीआईएल की ओर से डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जायेगा। डीवी टेस्ट के बाद अभ्यर्थियों की फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन भी अभ्यर्थियों का नाम अंतिम लिस्ट में होगा उनको रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। ध्यान रखें कि अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 महीने यानी कि एक साल के लिए होगी।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से पीजीसीआईएल की ओर से 1000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। पदानुसार भर्ती विवरण विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होने के साथ साझा किया जायेगा।

    यह भी पढ़ें- DDA Vacancy 2025: डीडीए ने 1732 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, पात्रता, एप्लीकेशन डेट्स यहां करें चेक