Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajasthan VDO Vacancy 2025: राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी पदों के लिए आवेदन आज से स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 09:37 AM (IST)

    राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के कुल 850 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 जून 2025 से शुरू हो गई है। अब अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 17 जुलाई 2025 निर्धारित है।

    Hero Image
    Rajasthan VDO Vacancy 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर की ओर से ओर से राज्य ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer 2025) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 19 जून 2025 से शुरू हो गई है। इसके बाद योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी आरएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर या SSO ID के जरिये आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ने स्नातक या राज्य सरकार द्वारा निर्धारित समकक्ष योग्यता धारित की हो। इसके साथ ही उम्मीदार ने निर्धारित कंप्यूटर सर्टिफिकेट/ कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।/ पॉलिटेक्निक संस्थान से कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/ RS CIT कोर्स किया हो। अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि हिंदी में कार्य करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति से परिचित होना चाहिए।

    उम्र सीमा

    राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुका हो और 40 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं की हो। हालांकि, आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

    कैसे करें अप्लाई

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन के साथ निर्धारित शुल्क जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये वहीं राजस्थान राज्य के ओबीसी (एनसीएल)/ ईडब्ल्यूएस/ एससी/ एसटी/ दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये तय किया गया है।

    Rajasthan VDO Vacancy 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    आवेदन की स्टेप्स

    • आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in से लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद सिटीजन एप्स G2C पर उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन करना होगा।
    • अब आपको पहले मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • इसके बाद अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।
    • अंत में कैटेगरी के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को पूरा किया जा सकता है।

    Rajasthan VDO Vacancy 2025 Online Form 

    यह भी पढ़ें- NICL Recruitment 2025: एनआईसीएल में जर्नलिस्ट एवं स्पेशलिस्ट पदों पर आवेदन स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई