Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    RPSC JLO Recruitment 2025: जूनियर लीगल ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 27 अगस्त से शुरू

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर की ओर से जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) के पदों पर आवेदन जल्द ही शुरू होने वाले है। उम्मीदवार जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कानून में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

    Hero Image
    RPSC JLO Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर की ओर से जूनियर लीगल ऑफिसर (JLO) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी RPSC JLO 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर जल्द ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। बता दें, आरपीएससी की ओर से जेएलओ के कुल 12 पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 25 सितंबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कानून विषय में स्नातक किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को हिंदी देवनागरी लिखित भाषा और राजस्थान संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। 

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और सामान्य महिला उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त राजस्थान की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस महिला को आयु-सीमा में 10 व वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    आवेदन शुल्क

    उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये निर्धारित किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये निर्धारित किया गया है।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह तीन घंटे की परीक्षा होगी, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: RRB NTPC Result 2025: जल्द ही जारी होगा एनटीपीसी सीबीटी का रिजल्ट, यहां rrbcdg.gov.in से कर सकेंगे डाउनलोड