RPSC SI Recruitment 2025: राजस्थान एसआई एवं प्लाटून कमांडर पदों पर आवेदन स्टार्ट, पात्रता, फीस व अन्य डिटेल करें चेक
राजस्थान में सब इंस्पेक्टर एवं प्लाटून कमांडर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है जो 8 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। जो भी उम्मीदवार स्नातक डिग्री प्राप्त कर चुके हैं या अंतिम वर्ष के पेपर दे चुके हैं या देने वाले हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन (RPSC) की ओर से उप-निरीक्षक और प्लाटून कमांडर के कुल 1015 पदों रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रॉसेस स्टार्ट हो गई है। जो भी उम्मीदवार पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे आवेदन पत्र आरपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर या SSO पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 08 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
क्या है योग्यता
राजस्थान एसआई प्लाटून कमांडर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 25 साल से ज्यादा न हो। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी गई है। आयु की गणना 01 जनवरी 2026 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
शारीरिक योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम लंबाई 166 सेमी और महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा महिलाओं का वजन कम से कम 47.5kg होना चाहिए। पुरुष अभ्यर्थियों का सीना बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाकर 86 सेमी होनी चाहिए।
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में आवेदन के लिए आपको आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक को क्लिक कर अथवा SSO पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर सिटीजन एप (G2C) में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करना होगा। ओटीआर होने के बाद अभ्यर्थी पोर्टल पर लॉग इन करके रिक्रूटमेंट पोर्टल में जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में एप्लीकेशन फॉर्म भरने के साथ सामान्य (अनारक्षित)/ पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर से आने वाले उम्मीदवारों को 600 रुपये जमा करना होगा। एससी/ एसटी/ पिछड़ा वर्ग (नॉन क्रीमीलेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग नॉन क्रीमीलेयर/ आर्थिक रूप से कमजोर/ सहरिया/ आदिम जाति के अभ्यर्थियों को फीस 400 रुपये जमा करनी होगी।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1015 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। पदानुसार उप निरीक्षक (एपी) के लिए 896 पद, उप निरीक्षक (एपी) सहरिया के लिए 4 पद, उप निरीक्षक (एपी) अनुसूचित क्षेत्र के लिए 25 पद, उप निरीक्षक (आईबी) के लिए 26 पद और प्लाटून कमाण्डर (आरएसी) के लिए 64 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।