Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    RRB NTPC Recruitment 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, एप्लीकेशन प्रॉसेस, फीस सहित पूरी डिटेल करें चेक

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 09:34 AM (IST)

    आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल भर्ती के आवेदन प्रक्रिया आज से स्टार्ट हो गई है जो 27 नवंबर तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इंटरमीडिएट उत्तीर्ण हैं उनके पास रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी तय तिथियों में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

    Hero Image

    RRB NTPC UG Recruitment 2025 के लिए आवेदन आज से स्टार्ट।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। रेलवे विभाग की ओर से आज यानी 28 अक्टूबर से आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट लेवल (CEN 7/2025) भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया स्टार्ट हो गई है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेने के लिए आरआरबी पोर्टल rrbapply.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इस भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट 27 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन ले सकेगा इस भर्ती में भाग

    आरआरबी एनटीपीसी यूजी भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कुछ पदों के लिए उम्मीदवारों को हिंदी/ अंग्रेजी टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए। उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 33 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस एवं फीस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन ही फॉर्म भर सकेंगे, अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन करने का तरीका निम्नलिखित है-

    • आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल rrbapply.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको क्रिएट एन अकाउंट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
    • इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा करना होगा।
    • अंत में कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा।

    rrb ntpc ug recruitment notification

    कितनी लगेगी फीस

    जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रूपए और एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा।
    CBT-1 एग्जामिनेशन के बाद जनरल/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग को 400 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच/ महिला उम्मीदवारों को पूरा शुल्क रिफंड कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    भर्ती विवरण

    रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 3050 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- RRB NTPC Vacancy 2025: आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, पात्रता, फीस, पद सहित पूरी डिटेल करें चेक