RRC Western Railway Recruitment 2025: अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 30 अगस्त से शुरू, यहां करें अप्लाई
रेलवे भर्ती सेल पश्चिम रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए 2 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन 30 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। आवेदन करने की न्यूनतम आयु 15 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवार 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: रेलवे भर्ती सेल, पश्चिम रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन 30 अगस्त से शुरू हो जाएंगे। जो उम्मीदवार पश्चिम रेलवे में बतौर अप्रेंटिस के रूप में जुड़ना चाहते है, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। बता दें, अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 2865 पदों पर भर्ती निकली है, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए कुल 1150 पद, एससी के लिए कुल 433 पद, एसटी के लिए कुल 215 पद, ओबीसी के लिए कुल 778 पद और ईडब्ल्यूस के लिए कुल 289 पद आरक्षित है। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने 15 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 24 वर्ष की आयु पूरी न की हो। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं व बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पूरी कर ली हो। इसके अलावा, एनसीवीटी/एससीवीटी मान्यता प्राप्त संस्थान से नेशनल ट्रेड में सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो। साथ ही उम्मीदवारों का चयन कक्षा दसवीं व बारहवीं में प्राप्त अंक के आधार पर किया जाएगा।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में और 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना होगा। इसके अलावा, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को एप्लीकेश फीस में छूट प्रदान की गई है। हालांकि एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 41 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना अनिवार्य है।
जरूरी दस्तावेज
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित दस्तावेज जैसे पासपोर्ट साइज फोटो, दसवीं का प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आईटीआई सर्टिफिकेट व अन्य निर्धारित दस्तावेज होने चाहिए।
यह भी पढ़ें: RPSC School Lecturer Vacancy 2025: राजस्थान पीजीटी टीचर के 3225 रिक्त पदों पर हो रही भर्ती, इस डेट तक आवेदन का मौका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।