एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई, ग्रेजुएट अभ्यर्थी ले सकते हैं भर्ती में भाग
एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 30 जून निर्धारित है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर लें। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 2964 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्नातक उत्तीर्ण युवा जो बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं उनके पास बेहतरीन मौका है। एसबीआई की ओर से सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए आज यानी 30 जून तक आवेदन किया जा सकता है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पत्राता पूरी करते हैं और अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए तुरत ही ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद कर दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता एवं उम्र
सर्किल बेस्ड ऑफिसर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना जरूरी है। मेडिकल इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग/ CA कर चुके अभ्यर्थी भी इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य हैं। योग्यता के साथ अभ्यर्थी के पास 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
शैक्षिक योग्यता के अतिरिक्त उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं करें अप्लाई
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए यहां आवेदन की स्टेप्स एवं एप्लीकेशन लिंक दिया जा रहा है-
- एसबीआई सीबीओ भर्ती एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक पोर्टल ibpsonline.ibps.in/sbicboapr25/ पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Click here for New Registration पर क्लिक करें।
- अब मांगी गई डिटेल दर्ज करके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करना है।
- अब बेसिक डिटेल दर्ज करने के बाद फॉर्म को प्रिव्यू करें और अन्य डिटेल अपलोड करें।
- अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। फॉर्म प्रिंट करने की लास्ट डेट 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के साथ जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 750 रुपये फीस जमा करनी होगी जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। एससी/ एसटी पीएच वर्ग से आने वाले उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - SBI PO 2025: एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।