Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SBI PO Recruitment: पीओ भर्ती के लिए अब 19 जनवरी तक करें आवेदन, एसबीआई ने बढ़ाई लास्ट डेट, चेक करें अन्य डिटेल

    एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएट होना चाहिए। फाईनल ईयर के कैंडिडेट्स भी पीओ वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 साल है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Fri, 17 Jan 2025 03:16 PM (IST)
    Hero Image
    SBI PO Recruitment 2024: आधिकारिक वेबसाइट पर कर पाएंगे इस भर्ती के लिए आवेदन

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया है। एसबीआई की ओर से जारी नई डेट के अनुसार, अब प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती के लिए अब 19 जनवरी, 2025 तक अप्लाई किया जा सकता है। ऐसे में, अब आवेदन से करने से वंचित रह गए अभ्यर्थियों के पास बेहतर मौका है, वे बढ़ी हुई तारीख के अनुसार एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को एसबीआई की आधिाकरिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 जनवरी, 2025 थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पीओ के कुल 600 पदों को भरने के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। इनमें, 240 जनरल, 158 ओबीसी और 58 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए निकाली गई है। वहीं, 87 एससी और 57 पद एसटी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किए गए हैं। वैकेंसी से जुड़ी फुल डिटेल्स चेक करने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर मौजूद नोटिफिेकशन देख सकते हैं।साथ ही, इन पदों पर आवेदन करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें और फिर अप्लाई करें, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई भी डिटेल गलत पकड़ में आती है तो फिर आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

    SBI PO Recruitment 2024: एसबीआई पीओ भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

    एसबीआई पीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज लिमिट 21 से 30 वर्ष के बीच मांगी गई है। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानने के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। 

    SBI PO Vacancy 2024: एसबीआई पीओ वैकेंसी के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

    एसबीआई पीओ वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाना होगा। अब, अब, करियर बटन पर क्लिक करें, फिर एसबीआई पीओ के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें। यहां, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आवश्यक विवरण भरें। अब, पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और आवेदन पत्र पूरा करें। आवश्यक जानकारी भरें और आवश्यक श्रेणी-वार आवेदन शुल्क का भुगतान करें। भरे हुए आवेदन पत्र को एक बार क्रॉस चेक कर लें। साथ ही, इसका प्रिंआउट लेकर रख लें।