Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Lecturer Recruitment 2021: यूपीपीएससी ने प्रवक्ता के 124 पदों पर निकाली भर्ती, 19 जुलाई तक करें आवेदन

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jul 2021 06:34 AM (IST)

    UPPSC Lecturer Recruitment 2021उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC)ने प्रवक्ता (Lecturer) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। । इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से यानी कि 18 जून 2021 से शुरू हो चुकी है।

    Hero Image
    UPPSC Lecturer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC)

    UPPSC Lecturer Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (Uttar Pradesh Public Service Commission, UPPSC) ने प्रवक्ता (Lecturer) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहत कुल 124 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया कल से यानी कि 18 जून, 2021 से शुरू हो चुकी है। वहीं यह भर्ती प्रक्रिया 19 जुलाई, 2021 तक चलेगी। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं और योग्य हैं, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर पूरा डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पीजी डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 1 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों की आयु 40 वर्ष तक अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों का उनका जन्म 2 जुलाई 1981 से पहले और 1 जुलाई 2000 के बाद नहीं होना चाहिए।अभ्यर्थी एक बात का और ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करते वक्त पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उसके अनुरुप ही अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

    वैकेंसी डिटेल्स

    फिजिक्स- 30, केमिस्ट्री- 26, बॉयोलाजी- 33, मैथ- 35

    ऐसे होगा सेलेक्शन

    प्रवक्ता के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा निर्धारित परीक्षा की तिथि और केंद्र की सूचना उम्मीदवारों को उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से दी जाएगी। युवाओं को सलाह दी जाती है कि, वे एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख सहित अन्य डिटेल चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

    ये होगी सैलरी

    प्रवक्ता के पदों पर चयन होने वाले उम्मीदवारों को 9300-34800 ग्रेड पे 4800 लेवल 8 सैलरी होनी चाहिए।