Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC Lecturer Recruitment: आवेदन करने की लास्ट डेट आज, यहां देखें जरूरी योग्यता

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:43 PM (IST)

    यूपीपीएससी की ओर से UPPSC Lecturer 2025 के पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए।

    Hero Image
    UPPSC Lecturer Recruitment: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से जीआईसी लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है, वे केवल आज यानी 12 सितंबर तक ही इन पदों के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें, यूपीपीएससी की ओर से लेक्चरर के कुल 1516 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार फॉर्म में करेक्शन और ऑनलाइन फीस का भुगतान 19 सितंबर, 2025 तक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस का भुगतान भी करना होगा। सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 100 रुपये, एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 40 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है। हालांकि सभी उम्मीदवारों को प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 रुपये जमा करने होंगे।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर व इसके समकक्ष डिग्री पूरी कर ली हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।

    आयु-सीमा

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने 21 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य अध्ययन से 40 प्रश्न और वैकल्पिक विषय से 80 प्रश्न पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 300 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। साथ ही परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।

    यह भी पढ़ें: Rajasthan Police Bharti Pariksha 2025: राजस्थान कांस्टेबल की परीक्षा 13 सितंबर से शुरू, यहां sso.rajasthan.gov.in से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड