UPPSC Lecturer Vacancy 2025: यूपी प्रवक्ता भर्ती के लिए आवेदन आज से, BEd डिग्री वाले कर सकते हैं अप्लाई
यूपीपीएससी प्रवक्ता भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से स्टार्ट हो रही है जो 12 सितंबर तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं अन्य किसी भी प्रकार से स्वीकार नहीं होंगे। इस भर्ती के जरिये कुल 1516 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश सर्विस कमीशन की ओर से स्टेट के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता (पुरुष/ महिला) के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू होकर 12 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे आज से ही यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 19 सितंबर 2025 तक उसमें संशोधन किया जा सकेगा।
भर्ती विवरण
प्रवक्ता (पुरुष/ महिला) राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा 2025 के माध्यम से राज्य में लेक्चरर के कुल 1516 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता मेल के लिए 777 और फीमेल के 694 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा स्पर्श दृष्टिबाधित राजकीय इंटर कॉलेज / समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय में 43 पदों और उत्तर प्रदेश जेल प्रशिक्षण विद्यालय में प्राध्यापक के 2 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
पात्रता एवं मापदंड
इस भर्ती में शामिल होने लिए पदानुसार बीएड/ पोस्ट ग्रेजुएशन के साथ बीएड/ पास होना अनिवार्य है। कुछ विषयों के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन एवं संबंधित क्षेत्र में बीएससी भी मान्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर होगी। ऊपरी उम्र में आरक्षित कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती में आवेदन के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को 125 रुपये जमा करना होगा वहीं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को शुल्क के रूप में 65 रुपये का भुगतान करना होगा। शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके OTR करना होगा। इसके बाद वे अन्य डिटेल भरकर आवेदन पत्र भरें। अंत में वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करके उसका एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।