Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSC EPFO Recruitment 2025: यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी, एप्लीकेशन विंडो 29 जुलाई से होगी एक्टिव

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन 26 जुलाई 2025 को जारी किया जाएगा। साथ ही आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Wed, 23 Jul 2025 06:23 PM (IST)
    Hero Image
    UPSC EPFO Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में कुल 230 पदों पर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। आधिकारिक अधिसूचना के तहत यूपीएससी ने एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO) के लिए कुल 176 पद और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के लिए कुल 74 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। फिलहाल यूपीएससी की ओर से शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन 26 जुलाई को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिन कर सकेंगे अप्लाई

    संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन में एनफोर्समेंट ऑफिसर/एकाउंट ऑफिसर्स और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर आवेदन प्रक्रिया 29 जुलाई दोपहर 12 बजे से शरू हो जाएगी। साथ ही इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त, 2025 रात 11.59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

    आयु-सीमा

    एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO) के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 33 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष, एससी व एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों की आयु-सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों की आयु 38 वर्ष, एससी व एसटी उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों की आयु 48 वर्ष निर्धारित की गई है।

    कितना मिलेगा वेतन

    यूपीएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के तहत एनफोर्समेंट ऑफिसर (EO)/एकाउंट ऑफिसर्स (AO) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 08 पे मैट्रिक्स और असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर (APFC) के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 10 पे मैट्रिक्स प्रदान किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें: RSSB Platoon Commander Recruitment : प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, 30 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी